How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?
Friday 14 August 2020
हेलो दोस्तों izhartechno वेबसाइट में एक बार फिरसे आपका स्वागत है! दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वो आप कैसे बना सकते हैं How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें? वो भी बिलकुल फ्री में!
blog kaise banaye?



मतलब मैं आपको जिस तरीका से वेबसाइट बनाना सिखाऊंगा उसमे आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी और आप फ्री में वेबसाइट बना पाएंगे!

 तो अगर आप अपने लिए या फिर अपने बिज़नेस के लिए फ्री में एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना और मैं ये गारंटी लेता हूँ के अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आप एक वेबसाइट बनाना सीख जाएंगे और आपको दुबारा किसी से भी इसके बारे में पूछने की जरूरत ही नहीं होगी!

तो चलिए मैं आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे टॉपिक पर आता हूँ लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले आपके पास क्या क्या जानकारी होनी चाहिए वो सब मैं यहां पर शेयर कर देता हूँ!

वेबसाइट क्या होता है?What is a website?

वेबसाइट बनाने से पहले ये जानना जरूरी है की आखिर ये वेबसाइट होता क्या है तो चलिए जान लेते हैं!

 आसान भाषा में अगर कहे तो वेबसाइट कई सारे webpages का एक collection होता है!"A website is a collection of multiple webpages".

आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो भी एक वेबसाइट में ही पढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट का नाम www.izhartechno.com है!

और आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो इस वेबसाइट का एक webpage है!इस वेबसाइट में इसी तरह और भी कई सारे webpages हैं जिस पर आप क्लिक करेंगे तो एक वो पेज खुल जाएगा!

और दूसरी तरह से अगर समझा जाए तो जब हम गूगल में कोई भी query सर्च करते हैं और उसके नीचे जो रिजल्ट आता है वो भी किसी वेबसाइट से ही आता है और जब हम उस पर क्लिक करते हैं तो एक नई पेज खुलता है और वो किसी वेबसाइट का एक webpage ही होता है!

अब अगर बात करें facebook,twitter,youtube इन सारी वेबसाइट की तो ये भी एक वेबसाइट ही है लेकिन इन्हें कई लम्बी लम्बी coding का यूज़ करके बनाया गया है!

लेकिन आप यहां पर इस तरह की वेबसाइट बनाना नहीं सीखेंगे क्योंकि मैं यहां पर आपको बिना coding के बिलकुल फ्री में वेबसाइट बनाने के बारे में  बताने जा रहा हूँ!

तो मुझे उम्मीद है की आपको वेबसाइट क्या है What is a website? इसके बारे में पता चल गया है इसलिए अब हम बढ़ते हैं अगले टॉपिक की तरफ!


How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

वेबसाइट बनाने के लिए दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं 1.Wordpress 2.Blogger इसके आलावा कई दूसरे प्लेटफॉर्म भी हैं जैसे wix etc.

मैं यहां पर आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बताऊंगा क्योंकि यहां से आप बिलकुल फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं! जबकि वर्डप्रेस पर hosting और domain के लिए पैसे देने पड़ते हैं!

ब्लॉगर पर बने वेबसाइट को अधिकतर लोग ब्लॉग बोलते हैं इसलिए चलिए हम ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना शुरू करते हैं!

Blogger पर वेबसाइट(ब्लॉग)बनाने के लिए जरूरी चीजें:-

1.इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक स्मार्टफोन 

2.एक gmail id 

अगर आपके पास दोनों चीजें हैं तो चलिए Step-by-Step बताते हैं वेबसाइट कैसे बनायें How to create a website? 

Step 1: Blogger ओपन कीजिये!

सबसे पहले आप chrome browser को ओपन कीजिये और गूगल में सर्च कीजिये ब्लॉगर और फिर सर्च रिजल्ट में दिख रहे www.blogger.com वाली साइट को ओपन कीजिये! या फिर आप यहां पर क्लिक कीजिये👉 www.blogger.com 

Step 2: Create Your Blog पर क्लिक करें!

अब आपको create your blog पर क्लिक करना है और फिर आपको अपने gmail id से login करना है!

जिसके लिए आपको सबसे पहले अपना gmail भरना है और next पर क्लिक करना है और फिर पासवर्ड भरना है और login पर क्लिक करना है!

Step 3: अपने ब्लॉग का title चुनना है!

gmail से login होने के बाद आपको अपने ब्लॉग का title चुनना है इसके लिए आपको "Choose a title of your blog" के नीचे अपने ब्लॉग के लिए एक नाम लिखना है!

जो नाम आप वहाँ पर लिखेंगे वो नाम जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग को ओपन करेगा तो सबसे ऊपर में यूआरएल के साथ दिखेगा!

ब्लॉग के title को भरने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

Step 4: Blog address चुनना है!

ब्लॉग का title भरने के बाद आपको blog का address चुनना है जो आपके ब्लॉग का url होगा जिसे आप किसी ब्राउज़र में सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग ओपन होगा!

आपके ब्लॉग का address unique होना चाहिए! आप उस address को नहीं रख सकते हैं जो किसी दूसरे ने पहले से ही ले रखा है!ब्लॉग के address को enter करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

आपका वेबसाइट(ब्लॉग) फ्री में बन रहा है इसलिए आपके ब्लॉग का नाम कुछ इस तरह से होगा →"yourblogname.blogspot.com"


वेबसाइट कैसे बनायें?


Step 5: Display name एंटर कीजिये!

ब्लॉग address enter करने के बाद आपको Display name भी enter करना है जो आपके वेबसाइट ओपन करने पर ऊपर में वो नाम दिखाई देगा!

display नाम enter करने के बाद आपको Finish पर क्लिक करना है तो इस प्रकार से आपका वेबसाइट(ब्लॉग) बन कर तैयार हो जाएगा!

अब आपका वेबसाइट(ब्लॉग) बन कर तैयार हो गया है लेकिन अभी आपका वेबसाइट बिलकुल फ्रेश और सिंपल है आपको उसे और अच्छा बनाने के लिए उसे डिज़ाइन करना होगा!

और इसके लिए आपको ब्लॉग में theme को चेंज करना होगा और layout में जा कर सभी widget को सही सही सजाना होगा!

अपनी साइट के लिए newspaper theme डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें→newspaper 10 theme download At cheap price

और आपको अपने ब्लॉग में नई नई आर्टिकल्स लिखना होगा फोटो डालना होगा तभी जा कर आपका ब्लॉग अच्छा दिखेगा!

अब आपके मन में कुछ सवाल आते होंगे जिसका उत्तर नीचे दिया हुआ है!

1.अपने ब्लॉग से blogspot को कैसे हटाएँ?

जैसे ही ब्लॉगर पर आप फ्री ब्लॉग बनाएँगे तो आपका ब्लॉग गूगल पर कुछ इस तरह से खुलेगा → https://www.yourblog.blogspot.com इसमें blogspot by default आ जाता है!

तो इसे हटाने के लिए और अपने ब्लॉग को https://www.yourblog.com ऐसा बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होने इसके लिए आपको custom domain name खरीदना होगा जिसमे आपको लगभग 500 rupees तक खर्च करना होगा!

2.अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं?

ब्लॉग बनाने के तुरंत बाद अगर आप अपने ब्लॉग के address(url) को गूगल में सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में नहीं आएगा!

इसके लिए आपको अपना ब्लॉग google webmaster tool में submit करना होगा तभी आपका ब्लॉग गूगल में सर्च करने पर दिखाई देगा!


अंतिम शब्द

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की वेबसाइट क्या होता है?What is a website? और How to create a website? वेबसाइट कैसे बनायें!
मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा!

अगर आप जानना चाहते हैं की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं तो आप मुझे कमेंट कीजिये मैं आपको अपनी पोस्ट के द्वारा वेबसाइट से पैसे कमाने के सारे तरीके बिलकुल आसान शब्दों में बताऊंगा!

साथ ही साथ मैं वीडियो के जरिये भी सारी बातें समझा दूंगा इसलिए आप यूट्यूब पर मेरे channel Izhartechno को subscribe कर लीजिये!




How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?
4/ 5
Oleh