जैक:2021 की परीक्षा में एक बेंच पर सिर्फ एक ही परीक्षार्थी बैठेगा और भी बड़े बदलाव हुए.....

जैक:2021 की परीक्षा में एक बेंच पर सिर्फ एक ही परीक्षार्थी बैठेगा और भी बड़े बदलाव हुए.....

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ने आने वाले 2021 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है! जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ने आने वाले 2021 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है! जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये जानकारी दी! मैट्रिक, इंटर से लेकर कक्षा आठ, नौ और 11वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पर विचार किया गया! कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा! परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुना किया जाएगा !
Jac exam


पहले एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठा करते थे,लेकिन इस बार 2021 में एक बेंच पर सिर्फ एक ही परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति होगी! पहले मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर लिया जाता था, जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था! पहले मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर राज्य भर में लगभग 1400 केंद्र बनाये जाते थे! इनमें कुछ केंद्र ऐसे होते हैं, जहां मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा होती है! परीक्षा को लेकर जैक द्वारा राज्य भर में लगभग एक हजार स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है!

इसबार वर्ष 2021 में कुल केंद्रों की संख्या लगभग 2800 होगी! और जहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है वहां पर भी परीक्षा केंद्र होगा!परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी!कुछ जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कई डिग्री कॉलेज इंटर की परीक्षा केंद्र बनाने की सहमति नहीं देते हैं! जैक की औेर से बताया गया कि अगर किसी डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई होती है, तो कॉलेज को इंटर की परीक्षा भी लेनी होगी!

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को जिला अनुशंसा के बाद दी जाएगी पंजीयन की अनुमति


कक्षा आठ के ऐसे विद्यालय के विद्यार्थियों की संख्या भी jac को भेज दिया गया है जो विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं है! जैक की और से बताया गया है कि ऐसे विद्यालयों को जिला अनुशंसा के बाद ही पंजीयन की अनुमति दी जाएगी!

कक्षा आठ का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनेगा

आठवीं कक्षा की परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया जाएगा!
परीक्षार्थियों के संख्या के हिसाब से आठवीं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण करने के लिए कहा गया है! प्रश्न पत्र पैटर्न में किए गए बदलाव और संशोधित सिलेबस की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है और परीक्षा संशोधित सिलेबस और बदले गए पैटर्न के आधार पर करने को कहा गया है!  : स्रोत:- Prabhatkhabar

Google Adsense क्या है?Google Adsense से पैसा कैसे कमाते हैं?

Google Adsense क्या है?Google Adsense से पैसा कैसे कमाते हैं?

Google Adsense क्या है? दोस्तों जब हम blogging start करते हैं तो हमारा सबसे जरूरी लक्ष्य होता है blogging से पैसा कमाना! और blogging से पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से सबसे पॉपुलर तरीका जो है और जिससे सबसे ज्यादा ब्लॉगर अपने ब्लॉग से earning करता है वो है Google Adsense. 


लेकिन क्या आपको पता है कि Google Adsense क्या है,Google Adsense से पैसा कैसे कमाते हैं,Google Adsense को अपने ब्लॉग पर कैसे लगाते हैं और Google Adsense Account कैसे बनाएं ? अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्योंकि की इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब details में देने जा रहा हूं तो चलिए शुरू करते हैं!

Google Adsense





Google Adsense क्या है?What is Google Adsense?


Google Adsense गूगल का ही एक product है जहां पर publisher (blogger) को अपने Gmail से Sign-Up करना होता है और अपनी साइट को Google Adsense में approval के लिए अप्लाई करना होता है और जब Google Adsense का approval उस साइट पर मिल जाता है जिस साइट के लिए वो apply किया रहता है तो उस साइट पर Adsense का कोड लगाना पड़ता है और जब उस साइट पर उस Adsense का कोड लग जाता है जिस साइट पर Adsense का Approval मिला है तो उस साइट पर Advertisement दिखना शुरू हो जाता है!और publisher (blogger) को इसके पैसे मिलते हैं!


मतलब Google Adsense, Google का एक ऐसा साइट है जहां से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को monetize करके उससे पैसा कमाते हैं!


अब आपको google adsense के बारे में basic चीज समझ में आ गया होगा! अब हम आपको थोड़ा details में समझाने कि कोशिश करते हैं!


मान लो मेरे पास एक product है और मैं अपने product को बेचना चाहता हूं और इसके लिए में अपने product का online advertise करना चाहता हूं और ऑनलाइन advertise करने के लिए सबसे बेस्ट है Google AdWords. तो Google AdWords पर में Sign-Up करूंगा और उस product के प्रचार के लिए advertisement run करूंगा और इसके लिए मुझे Google AdWords को पैसा देना होगा!


अब Google ने advertisers के product का advertise करने के लिए एक platform launch किया है Google Adsense जहां पर bloggers को एक अकाउंट बनाना पड़ता है और अपनी साइट को add करना पड़ता है और फिर site के theme में adsense का कोड add करना पड़ता है जिससे google साइट का review करता है और जब वो साइट google के adsense policy को फॉलो करता है तो उस साइट पर Google Adsense का approval मिल जाता है मतलब उस साइट पर हम adsense लगा कर पैसा कमा सकते हैं!


और अब हमारे साइट पर उन सब advertisers के product इतियादी का ads दिखेगा जो advertisers ने google adwords में ad run किया है और उसने जो पैसा google adwords को दिया था वो पैसा अब google adsense हमें देगा हमारे साइट पर ads दिखाने के! 


और एक बात और क्लियर कर देना चाहता हूं के Youtube के वीडियो पर जो ad चलता है वो भी google adsense का ही ad होता है और youtuber इससे पैसे कमाता है!


मुझे उम्मीद है के अब आपको Google Adsense क्या है ये समझ में आ गया होगा!



Google Adsense

Google Adsense से पैसा कैसे कमाएं?

Google Adsense से पैसा कमाना तो आसान है लेकिन मेहनत तो आपको करना पड़ेगा ही और ज्यादा पैसा कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा!

तो चलिए अब हम बताते हैं आपको वो steps जिसे follow करके आप google adsense से पैसा कमा सकते हैं!


1.एक ब्लॉग बनाएं:- google adsense से पैसा कमाने के लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है जिसे आप free में भी बना सकते हैं और 300 रुपए खर्च करके एक high level domain खरीद कर बनाते हैं तो और अच्छा रहेगा!

ये पढ़ें👉  ब्लॉग कैसे बनाएं?how to create a blog?

2.अपने ब्लॉग पर content डालें:- ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर content डालना है मतलब articles लिखना है किसी टॉपिक पर,लेकिन ध्यान रहे आपका content बिकुल unique होना चाहिए किसी दूसरे साइट या फेसबुक,whatsapp इतियादी के द्वारा copy किया गया content नहीं होना चाहिए वरना adsense approval नहीं मिलेगा! आपके ब्लॉग पर कम से कम 20-25 articles होना चाहिए और वो भी सभी articles लगभग 4000 शब्दों में तभी आपके ब्लॉग पर Adsense approval मिलेगा!

3.Google Adsense के लिए apply करें:- अगर आप ब्लॉग बना लेते हैं और उसमें 4000 words के 20+ unique articles लिख लेते हैं तो अब आपको अपने ब्लॉग को google adsense के लिए apply करना है और कुछ दिन तक wait करना है फिर आपके gmail में एक message आएगा approval और disapproval का अगर approval का आता है तो आप अपने ब्लॉग पर google adsense लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग से earning start कर सकते हैं।

तो ये तीन steps को follow करके आप अपने ब्लॉग पर google adsense से पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense से youtube पर भी पैसे कमाया जाता है लेकिन youtube का फंडा अलग है,तो चलिए मैं यहां पर youtube पर google adsense से पैसा कैसे कमाते हैं वो भी क्लियर कर देता हूं!


YouTube पर google adsense से पैसा कैसे कमाते हैं!


YouTube पर भी लोग google adsense से monthly के हजारों पैसे कमाते हैं!क्योंकि youtube पर काफी ज्यादा ट्रैफिक है और आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं इसलिए youtube channel पर वीडियो डाल कर लोग पैसा कमाते हैं अगर आप भी youtube और google adsense से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको निम्न steps follow करना होगा:-

1.Youtube channel बनाएं:- सबसे पहले आपको youtube पर अपने Gmail से login करना होगा और youtube पर एक चैनल बनाना होगा!

2.Video को upload करें:- चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल पर वीडियो को upload करना होगा,ध्यान रहे कि आपका वीडियो unique होना चाहिए और किसी दूसरे चैनल का वीडियो नहीं होना चाहिए वरना आपके चैनल पर copyright strike लग जाएगा और बार बार ऐसा होने पर आपका चैनल delete हो जाएगा!

3.Monetization के लिए apply करें:- अब अगर आपके चैनल पर 1000 subscribers और एक साल के अंदर 4000 hours का watchtime complete हो जाता है तो आप अपने चैनल को monetization के लिए apply कर सकते हैं और जब आपका चैनल बिल्कुल अच्छा होगा और youtube के सभी policy को follow करता होगा तो आपका चैनल monetize हो जाएगा! और जब चैनल monetize हो जाता है तो आपके चैनल के वीडियो के google adsense का ad आएगा और उसी से earning होगा!

तो इस तरह से आप ब्लॉग और youtube चैनल के द्वारा google adsense से पैसे कमा सकते हैं!


Google Adsense से महीने का कितना कमाया का सकता है!

ये सवाल लगभग हर नए ब्लॉगर के मन में होता है के google adsense से monthly का हम कितना कमा सकते हैं तो में आपको बता दूं के इसका जवाब है आप 0 रुपया भी कमा सकते हैं और 1-2 लाख भी!क्योंकि इसका सीधा असर आपके ब्लॉग पर आने वाली ट्रैफिक और ad पर clicks पर निर्भर करता है!

और इसके अलावा कुछ दूसरे factors पर भी निर्भर करता है जैसे rpm,cpc इतियादी!


अगर आपके ब्लॉग पर daily 3000 page views आते हैं और 100 ad clicks और cpc 0.10 की रही तो आप दिन के 10 $ सिर्फ ad clicks के कमाएंगे और अगर page rpm 1$ है तो 1000 page views पर 1$ मिलेगा और इस तरह 3000 page views के 3$ और जुड़ जाएगा और आपका daily की earning 13$ हो जाएगा! अब मैं यहां पर एक अनुमान के तौर पर बताया हूं! आपके ब्लॉग पर यह कम या ज्यादा भी हो सकता है!


अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि आप ब्लॉगिंग से कितना कमा सकते हैं!


चलिए अब हम आपको बताते हैं कि google adsense आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं?


Google Adsense पर अपना account कैसे बनाएं?

Google Adsense पर अपना account बनाना काफी आसान है जिस तरह आप दूसरे किसी platform पर जैसे फ़ेसबुक,ट्विटर इतियादी पर अपना account बनाते हैं उसी तरह आप google adsense पर भी अपना account बना सकते हैं तो चलिए हम आपको step-by-step बताते हैं:-


1.Google Adsense की साइट पर जाएं:- सबसे पहले आपको google में search करना है google adsense और आपको google adsense की वेबसाइट पर चलें जाना है!

2.Google Adsense में sign up करें:- google adsense की साइट पर जाने के बाद आपको एक जगह SIGN UP NOW लिखा मिलेगा तो आपको वहां पर क्लिक करना है और कुछ details भरनी है जैस आपके ब्लॉग का url और अपना gmail address और नीचे yes या फिर no पर क्लिक करना है,और नीचे save and continue पर क्लिक कर देना है!

3.अपने gmail से sign-in करें:- save and continue पर क्लिक करने के बाद एक new page खुलेगा जिसमें आपको उसी gmail से sign in करना है gmail और password डाल कर!

तो इस तरह से आपका google adsense account बन जाएगा!


अपने ब्लॉग पर google adsense के लिऐ apply कैसे करें?


Google Adsense पर अपना account बनाने के बाद उसमें आपको अपना name,country,phone number और address सही भरना है और save पर क्लिक करना है फिर वहां पर एक html code आएगा तो आपको उस कोड को copy करना है और आपके ब्लॉग के theme में जाना है और <head> tag के नीचे add(paste) करके theme को save कर देना है तो इस तरह से आपके ब्लॉग पर Adsense apply हो जाएगा फिर google की team आपके साइट का review करेगा और अगर आपकी साइट google adsense के सभी पॉलिसी को follow करता है तो आपके साइट पर Adsense का approval भी मिल जाएगा! और उसके बाद आप adsense से पैसा कमाने लगेंगे!


अन्तिम शब्द:- तो ये था google adsense के बारे में सभी जानकारी,जिसमें आपने जाना google adsense क्या है,google adsense से पैसा कैसे कमाएं और google adsense पर अपना account कैसे बनाएं इतियादी, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी! अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और इस आर्टिकल से related कोई question पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में comment करें में आपका जवाब जरूर दूंगा!


How to see ipl 2020 live for free? IPL 2020 live बिल्कुल फ्री में कैसे देखें

How to see ipl 2020 live for free? IPL 2020 live बिल्कुल फ्री में कैसे देखें

हेलो दोस्तो आज मैं आपसे एक ऐसा app share करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप ipl 2020 live match बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं!

how to watch ipl 2020 live match free



दोस्तों अब आपके मन मे ये ख्याल आया होगा कि मैं आपको thop tv app के बारे में बताऊंगा लेकिन ऐसा कोई बात नही है!


क्योंकि thoptv में ipl 2020 live match देखने में हमे कई सारी कठिनाइयां होती है कई बार तो हम उसमे मैच देख ही नही पाते हैं!


और कई बार जब हम thoptv को open करते हैं तो server down बताता है और app open ही नही होता है!

 

और कई बार app open हो भी जाता है तो बार बार buffering करता है और फिर परेशान हो कर हम app को close कर देते हैं!


लेकिन एक बात तो है के कभी कभी thoptv की मदद से हम full match without buffering भी देख लेते हैं!


लेकिन thoptv के issues की वजह से में यहां पर आपको एक ऐसा app share करने जा रहा हूँ जहां जिससे आप आईपीएल 2020 लाइव मैच बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे!


और जब भी thoptv पर match न देख सको तो आप उस समय इस app से देख सकते हैं!


तो चलिए आपका ज्यादा वक्त न लेते हुवे इस app का नाम बताता देता हूँ और नीचे download करने के लिए download बटन भी दे देता हूँ!


तो जिस app के बारे में हम बात कर रहे हैं उस app का नाम है "GHD Sports" app जिसका download link निचे दिया गया है!

 
click here 👇👇 to download GHD Sports app:-            

GHD Sports app डाउनलोड कैसे करें? How to download GHD Sports app??


GHD Sports apk को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर में दिए गए डाउनलोड button पर क्लिक करना है!


क्लिक करते ही आपके मोबाइल में यह App डाउनलोड करने के लिए फिर से "OK" पर क्लिक करना होगा तो यह App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा!


और कुछ देर में GHD Sports apk आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा!


अब आपको इस app को install करना है और इसके लिए आपको वही पर नीचे Open का option आएगा वो app download होने के बाद तो आपको open पर क्लिक करना है!


या फिर आपको अपने मोबाइल के file manager में जाना है और फिर आपको apk file में जाना है या फिर download file में जाना है और वहां से आपको इस app पर क्लिक करना है जिससे install का option आ जाएगा!


तो आपको simply install पर क्लिक कर देना है तो इस प्रकार GHD Sports app आपके mobile में install हो जाएगा!


GHD Sports app से ipl 2020 live मैच कैसे देखें? How to watch ipl 2020 match from GHD Sports app?


अब GHD Sports app आपके mobile में install हो गया है इसलिए अब आपको आईपीएल 2020 मैच इस app से देखने के लिए आपको जिस समय मैच स्टार्ट होता है 7:30PM उस समय इस app को open करना है!


जैसे ही आप इस app को open करेंगे आपको 2nd number पर लिखा मिलेगा CRICKET LIVE तो आपको उस पर क्लिक करना है!तो कुछ ads आएगा उसे आपको skip करना है!


फिर आपको 1st नंबर में मिलेगा IPL T20 2020(highlights),

2nd में आपको मिलेगा GHD Sports Download Link(share to friends and group),और 3rd में आपको जिस जिस टीम के बीच आज मैच होने वाला है वो मिलेगा जैसे Delhi vs Hyderabad तो आपको 3rd नंबर पर क्लिक करना है!


3rd नंबर पर क्लिक करोगे तो कुछ ads आएगा उसे आपको टच नहीं करना है और नीचे scroll करना है तो एक जगह मिलेगा 1 से 6 तक 1st team vs 2nd team जैसे नीचे समझने के लिए एक टीम का उदहारण दिया गया है :-

1.Delhi vs Hyderabad (LIVE)

2.Delhi vs Hyderabad (LIVE)

3.Delhi vs Hyderabad (LIVE)

4.Delhi vs Hyderabad (LIVE)

5.Delhi vs Hyderabad (LIVE)

6.Delhi vs Hyderabad (LIVE)


तो आपको इन 6 में से किसी एक पर क्लिक करना है जिससे live match आपके मोबाइल पर दिखना शुरू हो जाएगा!


और इस प्रकार आप लाइव मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं!तो इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ भी शेयर करिये ताकि वो भी आईपीएल बिलकुल फ्री में देख सके!


अंतिम शब्द:- 

मुझे उम्मीद है कि आप इस app से बिना किसी रुकावट से ipl 2020 live मैच बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे!

ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें!

धन्यवाद!

how to watch ipl 2020 live match free| IPL 2020 match फ्री में कैसे देखें?- 3 working tricks

how to watch ipl 2020 live match free| IPL 2020 match फ्री में कैसे देखें?- 3 working tricks

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) t20 2020 मैच 19 सितंबर 2020 से शुरू हो चुका है और कोरोना वायरस की वजह से इस साल 2020 में आईपीएल मैच 6 महीने बाद शुरू हुआ है!

और हर साल की तरह इस साल जब हम आईपीएल 2020 मैच hotstar में लाइव देखने की कोशिश करते हैं तो 5 मिनट ट्रायल के बाद हमे 299/m, 399/y 1499 इतियादी का रिचार्ज प्लान लेने के लिए कहता है तभी हम फुल मैच देख सकेंगे!

लेकिन आज मैं इस पोस्ट से आपको 3 ऐसे working trick शेयर करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप IPL 2020 के सभी मैच बिल्कुल free में देख पाएंगे मतलब में आपको ये बताने वाला हूँ के IPL 2020 लाइव मैच फ्री में कैसे देखें-How to watch ipl t20 2020 match free in mobile?.

IPL 2020 match फ्री में कैसे देखें

मैं यहां पर आपको आईपीएल मैच लाइव फ्री में देखने के 3 अलग अलग तरीके शेयर करने जा रहा हूँ जिसमे एक ट्रिक से आप hotstar से free में देख सकते हैं और बाकी दो ट्रिक से आप hotstar के अलावा बाकी दूसरे app से ipl t20 full मैच live बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं!

और वह कौनसा app है जिसमे आप मैच देख सकते हैं वो app भी मैं यहां पर शेयर कर दूंगा जिसे आप आसानी से download करके अपने मोबाइल में install कर सकेंगे और आईपीएल 2020 फुल मैच बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे!

IPL t20 फुल मैच फ्री मोबाइल में कैसे देखें?How to watch ipl t20 full match free in mobile?

           

                          video            


1. Free login to hotstar premium account

जी हाँ, आप hotstar premium account से फ्री में login करके ipl t20 फुल मैच फ्री में देख सकते हैं! अब आप सोच रहे होंगे कि premium account फ्री में कैसे मिलेगा तो वो है telegram app! नही समझे? नीचे details में बताता हूँ।
   

¡) सबसे पहले आपको playstore से telegram app को इनस्टॉल करना है!
  
¡¡) अब आपको telegram पर अपना account बनाना है जिस तरह आप whatsapp पर बनाते हैं,
  
          telegram app को open करने के बाद आपको उसमे अपना फ़ोन नंबर डालना है तो फ़ोन नंबर में एक otp आएगा उस otp को भरना है फिर अपना नाम लिखना है तो आप telegram के home page पर चले जाएंगे!

¡¡¡) अब आपको telegram के दायीं तरफ सबसे ऊपर में search icon 🔎 पर click करना है और वहां पर आपको लिखना है "Free hotstar premium account" तो नीचे इसी नाम से मिलते जुलते कई सारे channel आप जाएगा तो आपको उनमे से 2-3 चैनल पर क्लिक करना है और देखना है कि वहां पर कई सारे gmail id और password दिए हुए हैं या नही अगर हां तो आपको उसमे जॉइन कर लेना है join पर क्लिक करके!

iv) अब उन सब चैनल में कई सारे hotstar premium account के gmail id और password दिए गए होंगे तो आपको उनमें से किसी एक gmail को कॉपी करना है और hotstar में login पर क्लिक करके "have a facebook/email address" इस पर क्लिक करना है और उस कॉपी किये गए gmail को वहां paste कर देना है!


फिर आपको telegram में जाना है और उसी gmail का password जिसे आपने कॉपी करके hotstar में पेस्ट किया था उसी का password वही gmail के बगल में दिया होगा तो आपको उस पासवर्ड को hotstar में password के जगह डाल देना है और login करना है!

तो इस तरह से आप hotstar में premium account से free में login हो जाएंगे और ipl t20 full मैच बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे!

NOTE:- हो सकता है शुरू के 2-3 gmail काम न करे तो आपको सभी gmail id और password से एक-एक करके login करके देखना है किसी एक मे काम कर लेगा और मैच शुरू होने तक और भी कई नई gmail और password आ जाएगा उसी टेलीग्राम चैनल पर तो आपको सबसे पहले उसे लॉगिन करने की कोशिश करना है तो हो जाएगा!

2.Download "live cricket tv" app from playstore

Free ipl 2020 मैच देखने का दूसरा तरीका ये है कि आपको hotstar को छोड़ कर दूसरे app में मैच देखना है और वो दूसरा app जिसमे ipl t20 मैच लाइव दिखाता है वो है "live cricket tv app" जिसे आपको playstore से download करना है!

इस app को playstore से download करने के बाद जब 6:00 pm या 7:30 pm को मैच शुरू हो जाएगा तो उस वक़्त आपको ये app open करना है और फिर आपको "watch" पर क्लिक करना है!

फिर अगर कोई ads दिखेगा तो cut(x) पर क्लिक करके उसे स्किप करना है तो आपको उस app में एक जगह दिखाई देगा live और उसके नीचे IPL मैच का photo दिया होगा तो आपको उस पर क्लिक करना है तो इस तरह से वहां पर ipl t20 लाइव मैच शुरू हो जाएगा!

3.Download "Thop tv" app from below download button

तीसरा तरीका ipl match free में लाइव का है "thop tv app" और यह सबसे अच्छा app है free में ipl t20 लाइव मैच देखने का! इसी app से मैं भी फ्री में ipl t20 लाइव मैच देखता हूँ!

इस app को मैं नीचे दे दिया हूँ जिसे आप download button पर क्लिक करके download कर सकते हैं और download करने के बाद आपको इसे install करना होगा अलग से playstore की तरह अपने आप इनस्टॉल नही होगा!

Thop tv app को यहां से डाउनलोड करने के बाद इसे install करने के लिए आपको file manager में जाना है और फिर apk(application) file में जाना है और फिर आपको वहां पर ये app मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करके install पर click करना है तो ये app install हो जाएगा!

कभी-कभी "unknown force" को enable करने के लिए कहता है तो आपको वहीं से setting के जाना है और नीचे scroll करना है तो एक जगह मिलेगा unknown force तो आपको उसे enable कर देना है!

और फिर दुबारा install पर क्लिक करना है तो इस तरह से thop tv app install हो जाएगा।

ये app install होने के बाद इसे open करने पर हो सके update मांगे तो आपको update from app पर क्लिक करना है जिससे वहीं पर app update हो जाएगा आपको chrome या किसी दूसरे browser से update करने की जरूरत नही होगी।

अब सबकुछ ready है ipl शुरू होने पर thop tv app को open कीजिये आपको ipl का photo दिख जाएगा जहां पर क्लिक करके आप ipl t20 2020 किसी भी भाषा मे देख सकेंगे!

How to download thop tv app? Thop tv app download कैसे करें?

Thoptv app download करने के लिए नीचे download button दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप thop tv app को अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!

Thoptv apk download

Click below 👇 and thoptv app download.

    thoptv official 

    thoptv download 

click 👇👇

thoptv download button

Download thop tv for pc(laptop/computer window 7,8,9,10)
click👇👇👇


how to see ipl 2020 live match free| IPL 2020 match फ्री में कैसे देखें!

इस प्रकार आप 3 तरीकों से IPL t20 live मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं!

मुझे उम्मीद है की आपको हमारा ये ट्रिक पसंद आया होगा! कृपया आप हमारे इस लेख को अपने दूसरे दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वो भी आईपीएल 2020 मैच फ्री में देख सके और अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई confusion है तो आप नीचे कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा!





  

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

 हेलो दोस्तों जैसा की आप लोगो को मालूम है की indian government ने tiktok की तरह pubg भी india में बैन कर दिया है!और pubg के साथ-साथ 118 chinese apps को भी बैन कर दिया है!

और इसी वजह से काफी सारे gamers जो youtube channel पर pubg live stream करते थे और पैसे कमाते थे उन सबको काफी सारा नुकसान हो रहा है लेकिन अब आप लोगो को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा मैं आप लोगों को एक ऐसा ट्रिक शेयर करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप PUBG बैन होने के बाद भी अपने mobile में download कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे!

मतलब इस पोस्ट में मैं "How to download and Play PUBG after ban in India" या हिंदी में कहें तो "PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें" ये टॉपिक cover करने वाला हूँ!

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुवे हम सीधे टॉपिक पर आते हैं लेकिन उससे पहले कुछ सवालों का जवाब जो आपको जानना चाहिए वो कवर कर लेते हैं!

How to download Ling after ban in India


Why did Pubg ban in India?India में pubg बैन क्यों हुआ?

दोस्तों काफी लोगो को लगता है की PUBG तो chinese app नहीं है तो आखिर pubg बैन क्यों हुआ? हाँ pubg game chinese नहीं है लेकिन सिर्फ pubg pc जिसे हम अपने कप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके खेलते हैं वो chinese नहीं है और वो साउथ कोरियन की एक कंपनी pubg corporation ने लांच किया है!

जबकि pubg mobile जिसे अधिकतर लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेलते हैं वो PUBG Mobile version चीन की एक कंपनी Tencent ने लांच किया है इसलिए PUBG Mobile version India में बैन कर दिया गया है!

इसलिए आप PUBG गेम अपने pc में खेल सकते हैं लेकिन मोबाइल में नहीं but अगर आप अपने मोबाइल में PUBG Mobile Korean version डाउनलोड कर लेते हैं तो आप उसे अपने मोबाइल में आसानी से सकते हैं! इसिलए मैं यहां पर आपको ये बताने जा रहा हूँ के "How to download pubg mobile Korean version?" हिंदी में कहें तो "Korean version pubg mobile डाउनलोड कैसे करें?"

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

दोस्तों pubg बैन होने के बाद भी download करना ज्यादा मुश्किल नहीं है हाँ playstore में pubg available नहीं है इसलिए मैं दूसरे जगह से pubg डाउनलोड करना बताने जा रहा हूँ! और ये pubg mobile Korean version का होगा इसलिए आपके मोबाइल में ऑन हो जाएगा और आप खेल भी सकते हैं तो चलिए step-by-step बताना शुरू करता हूँ!


Step 1 : Open a browser and search tap.io 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक ब्राउज़र जैसे क्रोम या मोज़िला को ओपन कीजिये और ब्राउज़र में सर्च कीजिये tap.io
जैसे ही आप tap.io सर्च करेंगे तो नीचे एक वेबसाइट देखेगा tap.io का तो आप वहाँ पर क्लिक करके उस वेबसाइट को ओपन कर लीजिये!

Step 2 : Click on android and download tap app 

tap.io वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है जहां पर लिखा होगा android तो आपको android पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप android पर क्लिक करेंगे तो एक app जिसका नाम "tap tap" download होना शुरू हो जाएगा तो आपको वो app डाउनलोड कर लेना है!और फिर install कर लेना है!

Step 3 : Search "PUBG KR" in the app

tap tap app इनस्टॉल करने के बाद आपको वो app ओपन करना है और फिर right side ऊपर में सर्च के icon पर क्लिक करना है और सर्च बार में लिखना है "PUBG KR" और सर्च करना है!

Step 4 : Download PUBG Mobile Korean version  

जैसे ही आप pubg kr लिख कर सर्च करेंगे तो नीचे pubg mobile app आ जाएगा और बगल में download का बटन दिया होगा तो आपको download के बटन पर क्लिक कर देना जिससे pubg mobile Korean version आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा!

तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में PUBG Mobile आसानी से download करके खेल सकते हैं!

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

तो ये था PUBG Mobile Korean version डाउनलोड करने का आसान तरीका मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा!

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वो भी PUBG डाउनलोड करके खेल सके वरना सिर्फ आप अकेले-अकेले कैसे खेलेंगे!







ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?:दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं!

क्योंकि इस आर्टिकल में हम उन सभी पॉपुलर तरीका शेयर करने वाला जा रहा हूँ जिसका यूज़ करके ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है!

दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसा कामना शुरू करने से पहले आपको किन किन चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए वो नीचे दिया गया है उसे आप  एक बार जरूर पढ़ लें और अगर आप पहले से ही जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है!

इसे भी पढ़ें👉 
ब्लॉगिंग क्या होता है?What is blogging?
→ब्लॉग कैसे बनाए?how to create a blog?  


तो चलिए हम आपका ज्यादा समय न लेते हुवे सीधे टॉपिक पर आते हैं के ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए इतियादी!


How to earn money from blogging?



तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं के ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए क्या क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें:-

1 . आपके पास एक gmail id होना चाहिए!
2 . आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए!
3 . आपके ब्लॉग में अच्छा-खासा ट्रैफिक होना चाहिए 
     अच्छा खासा मतलब रोजाना का 3000-5000 views आपके ब्लॉग पर आना चाहिए!

*ट्रैफिक(traffic):-ट्रैफिक मतलब आपके वेबसाइट पर views आना चाहिए!

चलिए अब हम आपको बताते हैं की किन-किन स्रोतों से ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है और कैसे?


ब्लॉग से किन-किन स्रोतों से पैसा कमाया जा सकता है?

अगर आपका ब्लॉग एक बार रैंक हो गया तो आप कई तरह से ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं लेकिन उनमे से जो सबसे पॉपुलर तरीका है और जिन स्रोतों से अधिकतर ब्लॉगर कमाते हैं वो नीचे दिया गया है:-

1. गूगल एडसेंस (Google Adsense)

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

3. स्पोंसर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

4. प्रोडक्ट बेचना (product selling) 

और भी कई सारे तरीके हैं जो उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है!
तो चलिए हम ऊपर के सभी स्रोतों से पैसा कैसे कमाया जा सकता है उन सभी को डिटेल्स में जान लेते हैं!

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

1.गूगल एडसेंस(Google AdSense):- गूगल एडसेंस ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है और अधिकतर ब्लॉगर इसी तरीके से पैसा कमाते हैं!

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक approved गूगल एडसेंस अकाउंट होना चाहिए!

गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना उतना आसान तो नहीं है लेकिन एक बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाने पर आप गूगल के advertisement को अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं!

और जब भी कोई विज़िटर आपके ब्लॉग को विजिट करेगा तो वो आपके ब्लॉग पर advertisement देखेगा और जब वो उस advertisement पर क्लिक करेगा तो उसी के आपको पैसे मिलेगा जो आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में जमा होगा!

और जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100$ हो जाएगा तो वो पैसा इंडियन रूपीस में कन्वर्ट हो कर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा जिसे आप जब चाहे तब निकल सकते हैं!

2.Affiliate Marketing:- ब्लॉग से पैसा कमाने का दूसरा सबसे बड़ा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग का! गूगल एडसेंस के बाद अधिकतर ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसा कमाता है और कई ब्लॉगर तो गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों से पैसा कमाते हैं!

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले amazon,flipkart या कोई दूसरा e-commerce site जो affiliate program को accept करता हो वहां पर आपको signup करना होगा और अपनी ब्लॉग को review के लिए देना होगा!

और जब आपका ब्लॉग approve हो जाएगा तो आप affiliate ads को अपनी ब्लॉग पर लगा लगा सकते हैं!

और जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आएगा तो वो affiliate ads को आपके साइट पर देखेगा और जब भी कोई visitor आपके affiliate ads पर क्लिक करेगा तो वो उस साइट पर चला जाएगा जिस साइट का affiliate ads आपके ब्लॉग पर लगा हुआ है!

और जब वो व्यक्ति उस ads से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले में आपको commission मिलेगा जो आपके एफिलिएट अकाउंट में ऐड होगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके कभी भी निकाल सकते हैं!

और जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर affiliate ads पर सिर्फ क्लिक करता है और कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदता है तो आपको कुछ भी कमीशन नहीं मिलेगा!

Affiliate ads* :-Affiliate Ads में किसी प्रोडक्ट का advertisement होता है!

3.Sponsored Post:- ब्लॉग से पैसा कमाने का तीसरा सबसे पॉपुलर तरीका है sponsored post लिखने का! sponsored post अपने ब्लॉग पर लिख कर लोग काफी पैसा कमा लेते हैं!

जब आपका ब्लॉग फेमस होने लगता है और आपके ब्लॉग में अच्छे-खासे visitor आने लगते हैं तो कुछ लोग आपको contact करते हैं और वो आपको अपने ब्लॉग पर वो अपने लिए आपके ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिखने के लिए कहता है!

तो अगर आप उसके लिए अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखते है तो आप उससे जितने पैसे की बात करते हैं वो आपको उस आर्टिकल के लिए उतने पैसे देता है!

कुछ ब्लॉगर adsense,affiliate marketing और sponsored post तीनो तरीका से अपने ब्लॉग से पैसे कमाता है!

4.Product Selling:- अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का चौथा सबसे बड़ा तरीका है खुद के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर बेचना! अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहते हैं और बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो वो आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं!

खुद के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर बेचने के लिए आप उस प्रोडक्ट के ऊपर एक आर्टिकल लिख सकते हैं और बेच सकते हैं इसके अलावा आप उस प्रोडक्ट के लिए एक advertisement बना सकते हैं!

और वो advertisement अपने ब्लॉग पर लगा कर ऑनलाइन बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं!


ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?

तो ये था ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका! मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से ये तो समझ में आ गया होगा के ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं या अंग्रेजी में कहे तो How to earn money from blogging.

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट करिए मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा! और ऐसे ही ब्लॉगिंग से रिलेटेड आर्टिकल के लिए मेरे ब्लॉग को subscribe कीजिये!
What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की ब्लॉगिंग क्या है?-What is blogging? उससे पहले मैंने एक आर्टिकल लिखा है की how to create a website(blog) अगर आप वो आर्टिकल नहीं पढ़े हैं और नहीं जानते हैं की एक वेबसाइट(ब्लॉग) क्या है तो आप इस पर क्लिक करके जान सकते हैं 👉 वेबसाइट(ब्लॉग)कैसे बनाएं ?

तो चलिए हम आपका ज्यादा समय न लेते हुवे सीधे टॉपिक पर आते हैं और बताते हैं की ब्लॉगिंग क्या होता है-what is blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग से पहले ये जानना जरूरी है की आखिर ब्लॉग क्या है तो हम वो सबसे पहले जान लेते हैं!


Blogging kya hota hai?




ब्लॉग क्या है?What is blog in hindi?


जब भी हम गूगल में कोई query सर्च करते हैं तो उसके नीचे कई सारे रिजल्ट आते हैं जो की एक ब्लॉग का ही होता है और जैसे ही हम उस रिजल्ट पर क्लिक करते है हम उस ब्लॉग पर चले जाते हैं!

ब्लॉग पर कई सारे आर्टिकल होते हैं और ब्लॉग में लगातार आर्टिकल्स डाले जाते हैं!और ब्लॉग से ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं!


What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?


दोस्तों आपने जाना के ब्लॉग क्या होता है! अब हम जानेंगे की ब्लॉगिंग क्या होता है what is blogging?
आसान भाषा में अगर कहे तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना! मतलब ब्लॉगिंग वह कार्य है जिसमे अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप उस पर लगातार आर्टिकल लिखते हैं! और जो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखता है उसे ब्लॉगर(blogger) कहा जाता है!

ब्लॉगिंग कई प्रकार के होते हैं जैसे:- Professional blogging,Personal blogging,Event blogging और Permanent blogging इतियादी! तो चलिए अब हम इन सबको डिटेल्स में जानते हैं!

Professional blogging क्या है?

Professional blogging उस ब्लॉगिंग को कहा जाता है जिसमे ब्लॉगर एक systematic Plan और Strategy बना कर ब्लॉगिंग करना शुरू करता है! 

जिस प्रकार किसी business के करने के लिए एक systematic planing की जरूरत होती है उसी प्रकार professional blogging में भी एक plan की आवश्यकता होती है!

जो व्यक्ति Professional blogging करता है उसे एक professional blogger कहा जाता है एक professional blogger का मुख्य काम blogging ही होता है और वो ब्लॉगिंग से कई सारे पैसे भी कमाते हैं!

Personal blogging क्या है?

Personal blogging एक ऐसा ब्लॉगिंग होता है जिसमे ब्लॉगर कोई Plan बना कर ब्लॉगिंग नहीं करता है बल्कि ब्लॉगिंग उसकी रूचि होती है इसलिए वो अपनी रूचि दूसरे के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉगिंग करता है!

Personal blogging में ब्लॉगर ब्लॉगिंग के प्रति उतना सीरियस नहीं होते हैं जितना के एक professional blogger होता है!

Event blogging क्या है?

Event blogging नाम से ही पता चल रहा है की किसी इवेंट पर ब्लॉगिंग करना! इसलिए हम कह सकते हैं की किसी इवेंट के ऊपर ब्लॉगिंग करना इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है!

किसी इवेंट का मतलब हम कोई त्यौहार या कोई ख़ास दिन को ले सकते हैं जैसे स्वतंत्र दिवस,गणतंत्र दिवस,ईद,होली,रक्षाबंधन इतियादी के ऊपर आर्टिकल लिखना इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है!

इवेंट ब्लॉगिंग में लोग कम समय में ही थोड़ा बहुत कमा लेता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं कमाता है!

Permanent blogging क्या है?

Permanent blogging नाम से ही पता चल रहा है हमेशा ब्लॉगिंग करना! इसलिए हम कह सकते हैं की ऐसा ब्लॉगिंग जो हमेशा के लिए किया जाता है "Permanent blogging" कहा जाता है!

Permanent blogging Professional blogging से मिलता जुलता है! Permanent blogging में इवेंट ब्लॉगिंग की अपेक्षा ज्यादा समय लगता है और ज्यादा मेहनत लगता है earning करने में लेकिन इससे लगातार पैसा मिलते रहता है!

मुझे उम्मीद है की आपको चारों चीजें समझ में आ गयी है अब हम आपको बताते हैं की ब्लॉगिंग के फायदे क्या हैं?

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं?What is benefits of blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग करने के कई सारे फायदे हैं blogger और viewers दोनों को जो की नीचे दिया हुआ है:-

1.Knowledge(ज्ञान)बढ़ता है:- दोस्तों ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है के ब्लॉगिंग करने से ज्ञान बहुत मिलता है क्योंकि ब्लॉगिंग में जब हम कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उस पर पहले research करते हैं और उसके बारे में अच्छे तरह से जान लेते है और फिर दूसरों को शेयर करते हैं!

2.Money(पैसा) बनता है:- दोस्तों ब्लॉगिंग करने का दूसरा सबसे बड़ा फ़ायदा यह है के ब्लॉगिंग करने पर हमें ज्ञान के साथ साथ पैसा भी मिलता है और प्रोफेशनल ब्लॉगर तो अपने ब्लॉग से महीना के लाखो तक कमा लेते है लेकिन उतना कमाने के पीछे ब्लॉग पर उसका कई साल का मेहनत भी लगा होता है!

3.Fan Followers बढ़ता है:- ब्लॉगिंग करने पर हमारे followers भी बढ़ते हैं क्योंकि जब हम अच्छे आर्टिकल लिखते हैं और viewers को हमारा आर्टिकल अच्छा लगता है तो वो हमारे ब्लॉग पर बार बार आते है और हमें फॉलो कर लेते हैं!

4.Writing skill बढ़ती है:- ब्लॉगिंग करने पर हमें कई लम्बी लम्बी आर्टिकल्स लिखना पड़ता है इसी वजह से हमारी writing skill और typing speed भी सुधर जाती है!

5.Confidence बढ़ता है:- ब्लॉगिंग करने पर हम जो भी लिखते हैं वो पूरा कॉन्फिडेंस से लिखते हैं इससे हमारा कॉन्फिडेंस पढता है!

6.Discipline में रहते हैं:- ब्लॉगिंग करने पर आप discipline में रहते हैं क्योंकि इससे हम सभी काम सही टाइम पर करते हैं!

7.Time को value देते हैं:- ब्लॉगिंग करने पर हम टाइम को ज्यादा वैल्यू देते हैं क्योकि हमें ब्लॉगिंग के बाद दूसरे भी काम करना पड़ता है इसलिए हम टाइम को फालतू काम में बर्बाद नहीं करते हैं!

8.Free service है:- ब्लॉगिंग एक फ्री सर्विस है इसके लिए हैं कोई पैसा देने की जरूरत नहीं होती है बल्कि ब्लॉगिंग करके हम पैसा कमाते हैं!

9.खुश रहते हैं:-ब्लॉगिंग करने पर हम खुश रहते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग हम अपने ख़ुशी से करते हैं!

10.खुद का boss रहते हैं:-ब्लॉगिंग हम अपने मन मुताबिक करते हैं हमें कोई दूसरा व्यक्ति आर्डर नहीं दे सकता इसलिए ब्लॉगिंग में हम खुद का boss रहते हैं हमें किसी दूसरे boss के अंडर काम करने का नहीं रहता है!

ये थे ब्लॉगिंग करने के दस फायदे! ब्लॉगिंग करने के और भी कई सारे फायदे हैं जिसे मैं यहां पर एक-एक करके नहीं बता सकता वरना ये आर्टिकल बहुत लम्बा हो जाएगा!

तो अगर आप भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो स्टार्ट कीजिये आपको मेरी ब्लॉग Izhartechno से इसी तरह ब्लॉगिंग से रिलेटेड और भी आर्टिकल आपको मिलती रहेगी! 

तो अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट कीजिये और अगर नहीं जानते हैं की ब्लॉग कैसे बनाया जाता है तो आप यहां पर क्लिक कीजिये👉How to create a blog free? 


What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

तो इस आर्टिकल में आपने सीखा के ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं! मुझे उम्मीद है की आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा!

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई फि confusion है तो आप मुझे कमेंट करे मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा और आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड क्या जानकारी कहते हैं वो भी हमें बताए मैं उस पर एक आर्टिकल के जरिये आपको सब कुछ समझा दूंगा





How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

हेलो दोस्तों izhartechno वेबसाइट में एक बार फिरसे आपका स्वागत है! दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वो आप कैसे बना सकते हैं How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें? वो भी बिलकुल फ्री में!
blog kaise banaye?



मतलब मैं आपको जिस तरीका से वेबसाइट बनाना सिखाऊंगा उसमे आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी और आप फ्री में वेबसाइट बना पाएंगे!

 तो अगर आप अपने लिए या फिर अपने बिज़नेस के लिए फ्री में एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना और मैं ये गारंटी लेता हूँ के अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आप एक वेबसाइट बनाना सीख जाएंगे और आपको दुबारा किसी से भी इसके बारे में पूछने की जरूरत ही नहीं होगी!

तो चलिए मैं आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे टॉपिक पर आता हूँ लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले आपके पास क्या क्या जानकारी होनी चाहिए वो सब मैं यहां पर शेयर कर देता हूँ!

वेबसाइट क्या होता है?What is a website?

वेबसाइट बनाने से पहले ये जानना जरूरी है की आखिर ये वेबसाइट होता क्या है तो चलिए जान लेते हैं!

 आसान भाषा में अगर कहे तो वेबसाइट कई सारे webpages का एक collection होता है!"A website is a collection of multiple webpages".

आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो भी एक वेबसाइट में ही पढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट का नाम www.izhartechno.com है!

और आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो इस वेबसाइट का एक webpage है!इस वेबसाइट में इसी तरह और भी कई सारे webpages हैं जिस पर आप क्लिक करेंगे तो एक वो पेज खुल जाएगा!

और दूसरी तरह से अगर समझा जाए तो जब हम गूगल में कोई भी query सर्च करते हैं और उसके नीचे जो रिजल्ट आता है वो भी किसी वेबसाइट से ही आता है और जब हम उस पर क्लिक करते हैं तो एक नई पेज खुलता है और वो किसी वेबसाइट का एक webpage ही होता है!

अब अगर बात करें facebook,twitter,youtube इन सारी वेबसाइट की तो ये भी एक वेबसाइट ही है लेकिन इन्हें कई लम्बी लम्बी coding का यूज़ करके बनाया गया है!

लेकिन आप यहां पर इस तरह की वेबसाइट बनाना नहीं सीखेंगे क्योंकि मैं यहां पर आपको बिना coding के बिलकुल फ्री में वेबसाइट बनाने के बारे में  बताने जा रहा हूँ!

तो मुझे उम्मीद है की आपको वेबसाइट क्या है What is a website? इसके बारे में पता चल गया है इसलिए अब हम बढ़ते हैं अगले टॉपिक की तरफ!


How to create a website?वेबसाइट कैसे बनायें?

वेबसाइट बनाने के लिए दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं 1.Wordpress 2.Blogger इसके आलावा कई दूसरे प्लेटफॉर्म भी हैं जैसे wix etc.

मैं यहां पर आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बताऊंगा क्योंकि यहां से आप बिलकुल फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं! जबकि वर्डप्रेस पर hosting और domain के लिए पैसे देने पड़ते हैं!

ब्लॉगर पर बने वेबसाइट को अधिकतर लोग ब्लॉग बोलते हैं इसलिए चलिए हम ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना शुरू करते हैं!

Blogger पर वेबसाइट(ब्लॉग)बनाने के लिए जरूरी चीजें:-

1.इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक स्मार्टफोन 

2.एक gmail id 

अगर आपके पास दोनों चीजें हैं तो चलिए Step-by-Step बताते हैं वेबसाइट कैसे बनायें How to create a website? 

Step 1: Blogger ओपन कीजिये!

सबसे पहले आप chrome browser को ओपन कीजिये और गूगल में सर्च कीजिये ब्लॉगर और फिर सर्च रिजल्ट में दिख रहे www.blogger.com वाली साइट को ओपन कीजिये! या फिर आप यहां पर क्लिक कीजिये👉 www.blogger.com 

Step 2: Create Your Blog पर क्लिक करें!

अब आपको create your blog पर क्लिक करना है और फिर आपको अपने gmail id से login करना है!

जिसके लिए आपको सबसे पहले अपना gmail भरना है और next पर क्लिक करना है और फिर पासवर्ड भरना है और login पर क्लिक करना है!

Step 3: अपने ब्लॉग का title चुनना है!

gmail से login होने के बाद आपको अपने ब्लॉग का title चुनना है इसके लिए आपको "Choose a title of your blog" के नीचे अपने ब्लॉग के लिए एक नाम लिखना है!

जो नाम आप वहाँ पर लिखेंगे वो नाम जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग को ओपन करेगा तो सबसे ऊपर में यूआरएल के साथ दिखेगा!

ब्लॉग के title को भरने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

Step 4: Blog address चुनना है!

ब्लॉग का title भरने के बाद आपको blog का address चुनना है जो आपके ब्लॉग का url होगा जिसे आप किसी ब्राउज़र में सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग ओपन होगा!

आपके ब्लॉग का address unique होना चाहिए! आप उस address को नहीं रख सकते हैं जो किसी दूसरे ने पहले से ही ले रखा है!ब्लॉग के address को enter करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

आपका वेबसाइट(ब्लॉग) फ्री में बन रहा है इसलिए आपके ब्लॉग का नाम कुछ इस तरह से होगा →"yourblogname.blogspot.com"


वेबसाइट कैसे बनायें?


Step 5: Display name एंटर कीजिये!

ब्लॉग address enter करने के बाद आपको Display name भी enter करना है जो आपके वेबसाइट ओपन करने पर ऊपर में वो नाम दिखाई देगा!

display नाम enter करने के बाद आपको Finish पर क्लिक करना है तो इस प्रकार से आपका वेबसाइट(ब्लॉग) बन कर तैयार हो जाएगा!

अब आपका वेबसाइट(ब्लॉग) बन कर तैयार हो गया है लेकिन अभी आपका वेबसाइट बिलकुल फ्रेश और सिंपल है आपको उसे और अच्छा बनाने के लिए उसे डिज़ाइन करना होगा!

और इसके लिए आपको ब्लॉग में theme को चेंज करना होगा और layout में जा कर सभी widget को सही सही सजाना होगा!

अपनी साइट के लिए newspaper theme डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें→newspaper 10 theme download At cheap price

और आपको अपने ब्लॉग में नई नई आर्टिकल्स लिखना होगा फोटो डालना होगा तभी जा कर आपका ब्लॉग अच्छा दिखेगा!

अब आपके मन में कुछ सवाल आते होंगे जिसका उत्तर नीचे दिया हुआ है!

1.अपने ब्लॉग से blogspot को कैसे हटाएँ?

जैसे ही ब्लॉगर पर आप फ्री ब्लॉग बनाएँगे तो आपका ब्लॉग गूगल पर कुछ इस तरह से खुलेगा → https://www.yourblog.blogspot.com इसमें blogspot by default आ जाता है!

तो इसे हटाने के लिए और अपने ब्लॉग को https://www.yourblog.com ऐसा बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होने इसके लिए आपको custom domain name खरीदना होगा जिसमे आपको लगभग 500 rupees तक खर्च करना होगा!

2.अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं?

ब्लॉग बनाने के तुरंत बाद अगर आप अपने ब्लॉग के address(url) को गूगल में सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में नहीं आएगा!

इसके लिए आपको अपना ब्लॉग google webmaster tool में submit करना होगा तभी आपका ब्लॉग गूगल में सर्च करने पर दिखाई देगा!


अंतिम शब्द

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की वेबसाइट क्या होता है?What is a website? और How to create a website? वेबसाइट कैसे बनायें!
मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा!

अगर आप जानना चाहते हैं की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं तो आप मुझे कमेंट कीजिये मैं आपको अपनी पोस्ट के द्वारा वेबसाइट से पैसे कमाने के सारे तरीके बिलकुल आसान शब्दों में बताऊंगा!

साथ ही साथ मैं वीडियो के जरिये भी सारी बातें समझा दूंगा इसलिए आप यूट्यूब पर मेरे channel Izhartechno को subscribe कर लीजिये!