How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !
Tuesday 8 September 2020
 हेलो दोस्तों जैसा की आप लोगो को मालूम है की indian government ने tiktok की तरह pubg भी india में बैन कर दिया है!और pubg के साथ-साथ 118 chinese apps को भी बैन कर दिया है!

और इसी वजह से काफी सारे gamers जो youtube channel पर pubg live stream करते थे और पैसे कमाते थे उन सबको काफी सारा नुकसान हो रहा है लेकिन अब आप लोगो को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा मैं आप लोगों को एक ऐसा ट्रिक शेयर करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप PUBG बैन होने के बाद भी अपने mobile में download कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे!

मतलब इस पोस्ट में मैं "How to download and Play PUBG after ban in India" या हिंदी में कहें तो "PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें" ये टॉपिक cover करने वाला हूँ!

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुवे हम सीधे टॉपिक पर आते हैं लेकिन उससे पहले कुछ सवालों का जवाब जो आपको जानना चाहिए वो कवर कर लेते हैं!

How to download Ling after ban in India


Why did Pubg ban in India?India में pubg बैन क्यों हुआ?

दोस्तों काफी लोगो को लगता है की PUBG तो chinese app नहीं है तो आखिर pubg बैन क्यों हुआ? हाँ pubg game chinese नहीं है लेकिन सिर्फ pubg pc जिसे हम अपने कप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके खेलते हैं वो chinese नहीं है और वो साउथ कोरियन की एक कंपनी pubg corporation ने लांच किया है!

जबकि pubg mobile जिसे अधिकतर लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेलते हैं वो PUBG Mobile version चीन की एक कंपनी Tencent ने लांच किया है इसलिए PUBG Mobile version India में बैन कर दिया गया है!

इसलिए आप PUBG गेम अपने pc में खेल सकते हैं लेकिन मोबाइल में नहीं but अगर आप अपने मोबाइल में PUBG Mobile Korean version डाउनलोड कर लेते हैं तो आप उसे अपने मोबाइल में आसानी से सकते हैं! इसिलए मैं यहां पर आपको ये बताने जा रहा हूँ के "How to download pubg mobile Korean version?" हिंदी में कहें तो "Korean version pubg mobile डाउनलोड कैसे करें?"

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

दोस्तों pubg बैन होने के बाद भी download करना ज्यादा मुश्किल नहीं है हाँ playstore में pubg available नहीं है इसलिए मैं दूसरे जगह से pubg डाउनलोड करना बताने जा रहा हूँ! और ये pubg mobile Korean version का होगा इसलिए आपके मोबाइल में ऑन हो जाएगा और आप खेल भी सकते हैं तो चलिए step-by-step बताना शुरू करता हूँ!


Step 1 : Open a browser and search tap.io 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक ब्राउज़र जैसे क्रोम या मोज़िला को ओपन कीजिये और ब्राउज़र में सर्च कीजिये tap.io
जैसे ही आप tap.io सर्च करेंगे तो नीचे एक वेबसाइट देखेगा tap.io का तो आप वहाँ पर क्लिक करके उस वेबसाइट को ओपन कर लीजिये!

Step 2 : Click on android and download tap app 

tap.io वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है जहां पर लिखा होगा android तो आपको android पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप android पर क्लिक करेंगे तो एक app जिसका नाम "tap tap" download होना शुरू हो जाएगा तो आपको वो app डाउनलोड कर लेना है!और फिर install कर लेना है!

Step 3 : Search "PUBG KR" in the app

tap tap app इनस्टॉल करने के बाद आपको वो app ओपन करना है और फिर right side ऊपर में सर्च के icon पर क्लिक करना है और सर्च बार में लिखना है "PUBG KR" और सर्च करना है!

Step 4 : Download PUBG Mobile Korean version  

जैसे ही आप pubg kr लिख कर सर्च करेंगे तो नीचे pubg mobile app आ जाएगा और बगल में download का बटन दिया होगा तो आपको download के बटन पर क्लिक कर देना जिससे pubg mobile Korean version आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा!

तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में PUBG Mobile आसानी से download करके खेल सकते हैं!

How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !

तो ये था PUBG Mobile Korean version डाउनलोड करने का आसान तरीका मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा!

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वो भी PUBG डाउनलोड करके खेल सके वरना सिर्फ आप अकेले-अकेले कैसे खेलेंगे!







How to download and Play PUBG after ban in India-PUBG बैन होने के बाद भी कैसे डाउनलोड करें !
4/ 5
Oleh