What is pinterest? How to use pinterest for business?- Pinterest की पूरी जानकारी हिंदी में !

What is pinterest? How to use pinterest for business?- Pinterest की पूरी जानकारी हिंदी में !

हेलो दोस्तों Izhartechno वेबसाइट में आपका स्वागत है! दोस्तों जब भी हम कोई नई ब्लॉग बनाते हैं या कोई नई बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो हमारा पहला लक्ष्य होता है के हमारे ब्लॉग में अधिक से अधिक visiters आए!

या फिर हमारे बिज़नेस की जानकारी अधिक से अधिक लोगो के पास पहुंचे और वो हमारे बिज़नेस के प्रति रूचि दिखाए! और ऐसे में जब हम शुरुआत में अपने ब्लॉग या बिज़नेस के लिए ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे दिमाग में pinterest का ख्याल जरूर आता है!

What is pinterest?


वैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने या अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए कई सारे सोशल साइट्स हैं जैसे फेसबुक,ट्विटर इतियादि लेकिन उनमे से Pinterest भी एक बहुत ही अच्छा जगह है!

इसलिए आज मैं इस पोस्ट में pinterest के बारे में  सारी जानकारी देने वाला हूँ जैसे What is pinterest?-Pinterest क्या है?, How to create pinterest account?Pinterest अकाउंट कैसे बनाएं? और How to use pinterest for business? pinterest को बिज़नेस के लिए कैसे यूज़ करें इतियादि!

अगर आप Pinterest के बारे में जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप Pinterest वाक्य पहली बार सुन रहे हैं तो चिंता करने को कोई जरूरत नहीं है बस आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है आप pinterest के बारे में सबकुछ आसानी से सीख जाएंगे!


What is Pinterest? Pinterest क्या है? 

Pinterest अमेरिका की एक सोशल मीडिया सर्विस है जिसमे आप image,gif और video को अपनी साइट के लिंक के साथ पिन कर सकते हैं!

पिन किये हुए image,gif या video को viewers like,comment और share कर सकता है!

और जब कोई व्यक्ति आपके image पर क्लिक करेगा तो वह आपकी साइट पर लैंड कर जाएगा! 

Pinterest  को Ben Silbermann,Paul Sciarra और Evan Sharp ने दिसम्बर 2009 में मिलकर बनाया! और मार्च 2010 में लांच किया गया!

शुरुआत में pinterest ज्यादा पॉपुलर नहीं हुवा था लेकिन अभी के समय में pinterest के टोटल एक्टिव यूजर की संख्या 300 मिलियन से भी ज्यादा है!

Pinterest की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और अपने बिज़नेस को भी प्रमोट कर सकते हैं साथ ही साथ Pinterest पर आपको कई सारी ज्ञान की चीजें भी मिल जाएगी जैसे कोई टिप्स ट्रिक्स,साइंस फैक्ट्स और भी बहुत कुछ!

अब हम Pinterest से रिलेटेड कुछ छोटे छोटे सवालों के जवाब को क्लियर कर लेते हैं!

Q.1  Pinterest क्या है?
Ans. Pinterest एक social media image sharing service है!

Q.2  Pinterest किस देश का है?
Ans. Pinterest अमेरिका का है!

Q.3  Pinterest के संस्थापक कौन हैं?
Ans. Pinterest के संस्थापक Ben Silbermann,Paul Sciarra और Evan Sharp हैं!

Q.4  Pinterest के CEO कौन हैं?
Ans. Pinterest के CEO Ben Silbermann हैं!

Q.5  Pinterest को कब लांच किया गया?
Ans. Pinterest को मार्च 2010 में लांच किया गया!

Q.6  Pinterest की alexa रैंक क्या है?
Ans. Pinterest की alexa रैंक 150 है!

Q.7  Pinterest पर कितने active users हैं?
Ans. Pinterest पर 300 million+ active users हैं!


How to create a Pinterest account?- Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की pinterest पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं!pinterest पर अकाउंट बनाना काफी आसान है!

आप अपना pinterest अकाउंट दो तरह से बना सकते हैं एक तो आप playstore से pinterest अप्प को डाउनलोड करके अप्प में अपना अकाउंट बना सकते हो 

और दूसरा आप pinterest website से बना सकते हो जिसमें आपको कोई भी app को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है मैं यहां पर pinterest के वेबसाइट से अकाउंट बना के दिखा रहा हूँ!

तो चलिए हर बार की तरह इस बार भी step-by-step pinterest अकाउंट बना के दिखता हूँ!

Step 1: Pinterest के website को open कीजिए!

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र जैसे क्रोम या मोज़िल्ला इतियादि को open कीजिए और गूगल में लिखिए pinterest.com और pinterest के वेबसाइट को open कीजिए!

Step 2: Create a business account पर क्लिक कीजिए!

जैसे ही आप pinterest के वेबसाइट को ओपन करेंगे वहां पर आपको कई तरह से sign up करने का option मिलेगा जैसे continue with email/continue with facebook/continue with google

और नीचे लिखा होगा "create a business account" तो आप चाहे तो ऊपर के options email,facebook या google से continue कर सकते हैं या फिर आप नीचे create a business account पर क्लिक कर सकते हैं!

Step 3: Create a business account पर क्लिक कीजिए!

अब आपको create a business account पर क्लिक करना है create अकाउंट पर क्लिक करते ही वहां आपका email मांगा जाएगा तो आपको अपना gmail id भरना है और फिर next पर क्लिक करना है!

Step 4: अपना पासवर्ड create कीजिए!

अब आपको यहां पर अपना पासवर्ड बनाना है आपका पासवर्ड कम से कम 6 अक्षर का होना चाहिए 6 से ज्यादा चलेगा लेकिन 6 से कम नहीं!

पासवर्ड create करने के बाद next पर क्लिक करना है!

Step 5: अपने बिज़नेस का नाम डालिए!

अब आपको अपने बिज़नेस का नाम डालना है और फिर next पर क्लिक करना है next पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे आपका वर्ष पुछा जाएगा तो आपको वहां पर अपना age डालना है!

age डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है फिर एक नई पेज खुलेगी जिसमे लिखा होगा "tell us about your business" और नीचे कई सारे options होंगे तो उसमे से जो भी option आपके बिज़नेस से relate करता है उस option पर क्लीक करना है!
फिर next पर क्लिक करना है!

next पर क्लिक करते ही आपको अपना वेबसाइट डालने का पेज खुल जाएगा तो अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप वहाँ पर अपने वेबसाइट का यूआरएल डालिये और नहीं है तो स्किप कर दीजिये!

Step 6: ads run कराना चाहते हैं या नहीं वो चुने! 

अब एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा "Would you ever be interested in running ads on Pinterest" 
और नीचे तीन option दिया होगा 

तो अगर आप ads run कराना चाहते हैं तो पहले वाले पर क्लिक कीजिये और अगर नहीं तो दूसरे पर क्लिक कीजिये और अगर अभी decide नहीं किये हैं तो तीसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये !

और फिर next पर क्लिक कीजिये! तो इस प्रकार आपका अकाउंट बन जाएगा!

अब आपको कोई एक या उससे अधिक टॉपिक चुनना होगा और done पर क्लिक करना होगा तो इस प्रकार आपका अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगा!

How to use pinterest for business?-Pinterest को बिज़नेस के लिए यूज़ कैसे करें! 


अब तो आपका pinterest अकाउंट बन गया है अब मैं आपको pinterest के कुछ important features को बता देता हूँ जिससे आप pinterest आसानी से चलाना सीख जाएंगे!

Home:- जैसे ही आपका pinterest अकाउंट बन जाएगा आप pinterest के होम पेज पर पहुँच जाएंगे! जहां पर आपको कई सारे photos और gifs दिखाई देंगे जहाँ पर क्लिक करके आप उसे save या share इतियादी कर सकते हैं!

इसके आलावा आपको ऊपर में search bar दिखाई देगा जहाँ पर क्लिक करके आप किसी भी people या पिन को सर्च कर सकते हैं!

Following:- ये बटन आपको नीचे होम पेज के right side में दिखाई देगा जहां पर क्लिक करके आप जिसको फॉलो कर रहे हैं उसे देख सकते हैं साथ ही साथ आप किसी दूसरे के id को भी फॉलो कर सकते हैं!

Notification:- ये बटन following बटन के बाद right side में दिखेंगा जहां पर क्लिक करके आप उसके द्वारा किये गए पिन के notification देख सकते हैं जिसे आप फॉलो करते हैं!

Saved:- saved बटन आपको नीचे right side कार्नर में दिखाई देगा जहां पर क्लिक करके आप ये देख सकते हैं की आपने कौन-कौन सी पिन को सेव किया है साथ ही साथ आप अपने followers, following इतियादी देख सकते हैं!

और आपने क्या पिन किया है और कौन सा board बनाया है वो भी आप देख सकते हैं! और ऊपर के सर्चबार से आप अपने द्वारा किये गए पिन को सर्च कर सकते हैं!

और सर्चबार के दायी तरफ chat के icon पर क्लिक करके किसी से chat कर सकते हैं और + के icon पर क्लिक करके किसी भी फोटो या गिफ को पिन कर सकते हैं और सेटिंग के icon पर क्लिक करके अपने अकाउंट की सेटिंग change कर सकते हैं!
what is pinterest?


How to pin on Pinterest-Pinterest पर पिन कैसे करें?

pinterest पर किसी फोटो या गिफ को पिन करने के लिए आपको saved में जाने के बाद ऊपर right side में + के icon पर क्लिक करना है!

तो एक pop up खुलेगा जहां लिखा होगा board और नीचे pin और पिन के नीचे लिखा होगा website तो आप जिस फोटो को पिन करने वाले हैं उस फोटो को अगर आपने किसी वेबसाइट पर डाला है तो उसका url वहाँ पर डालिये!

और arrow > पर क्लिक कीजिये जिससे उस url पर uploaded फोटो दिखाई देगा तो उसे सेलेक्ट कर लीजिये फिर next पर क्लिक कीजिये और अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो वेबसाइट वाले बॉक्स को खाली छोड़ दीजिये और image पर क्लिक करके image अपने gallery में से अपलोड कीजिये और next पर क्लिक कीजिये!

फिर वहां पर choose board लिखा मिलेगा तो आपके पास कोई भी board नहीं है इसलिए नीचे create board पर क्लिक करके एक board बनाइये जिसमे board का नाम डालिये और choose कीजिये की आप board को secret रखना चाहते हैं या नहीं फिर create पर क्लिक कर दीजिये!

तो इस तरह से आपका फोटो पिन हो जाएगा और आपके उस board में सेव हो जाएगा! अब अगर आपने उस फोटो को अपने साइट के url डाल कर सेलेक्ट किया है तो जब भी कोई यूजर आपके द्वारा पिन किये हुवे इमेज पर क्लिक करेगा तो वो आपके साइट पर चला जाएगा!

What is pinterest? How to use pinterest for business?

तो ये थी Pinterest की सारी कहानी मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अभी भी आपको pinterest को ले कर कोई confusion है तो मैं यहां पर एक वीडियो भी छोड़ रहा हूँ!

जिसे देख कर आप सारी confusion दूर कर लेंगे और अगर फिर भी कोई confusion बाकी रह जाता है तो आप मुझे comment करें नीचे comment box आप ही के लिए तो खाली है!

आपके comment का reply जरूर दूंगा और हाँ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वो भी जान  सके की आखिर pinterest होता क्या है!


What is twitter? How to use twitter?-Twitter क्या है? Twitter के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

What is twitter? How to use twitter?-Twitter क्या है? Twitter के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों Izhartechno वेबसाइट पर आपका स्वागत है! दोस्तों आपने कभी न कभी twitter के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की twitter क्या है? "What is twitter?" और twitter कैसे चलाएं? "How to use twitter?"

अगर पता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं पता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको twitter के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ

जैसे:- twitter क्या है,twitter पर अकाउंट कैसे बनाएं,twitter कैसे यूज़ करें इतियादि! तो चलिए हम आपका ज्यादा वक़्त न लेते हुए अपने टॉपिक पर आते हैं!


What is twitter?

What is twitter?-Twitter क्या है?

Twitter एक सोशल मीडिया है जिस प्रकार फेसबुक एक सोशल मीडिया है उसी तरह!

इसे भी पढ़ें Facebook क्या है? facebook अकाउंट कैसे बनाएं

Twitter को micro blogging और social networking service कहा जता है!

Facebook और twitter में फर्क सिर्फ इतना है की twitter पर हम सिर्फ छोटे(short) पोस्ट जिसे tweet कहते हैं और छोटे ऑडियो/वीडियो ही शेयर कर सकते हैं!

छोटे पोस्ट मतलब हम सिर्फ 140 अक्षर के पोस्ट ही शेयर कर सकते हैं और पोस्ट छोटा होने के कारण ही उसे tweet कहा जाता है!

और छोटे ऑडियो/वीडियो मतलब हम सिर्फ 140 seconds के ऑडियो/वीडियो ही शेयर कर सकते हैं!इस प्रकार twitter online short message भेजने का बहुत ही अच्छा साधन है!

Twitter पर हमें celebrity,leaders,pm,cm भी मिल जाते हैं जिसे हम फॉलो करके उसके द्वारा किया गया tweet को देख सकते हैं!

आइए अब हम आपको twitter के बारे में कुछ सवालों के जवाब देते हैं!

Q.1  Twitter को किसने बनाया?
Ans. Twitter को Jack Dorsey,Noah Glass,Biz Stone और Evan Williams ने मिल कर बनाया है!

Q.2  Twitter को कब बनाया गया और कब लॉन्च किया गया?
Ans. Twitter को 21 मार्च वर्ष 2006 को बनाया गया और 15 जुलाई 2006 को worldwide लॉन्च किया गया!

Q.3  Twitter के CEO कौन हैं?
Ans. Twitter के CEO Jack Dorsey हैं!

Q.4  Twitter किस देश का है?
Ans. Twitter अमेरिका का है!

Q.5  Twitter का full form क्या है?
Ans. Twitter का full form है "Typing What I'm Thinking That Everyone's Reading"

Q.6  Twitter की Net Income कितनी है?
Ans. Twitter की net income Wikipedia के अनुसार वर्ष 2019 में 1.47 billion US dollar थी!

Q.7  Twitter के कितने active users हैं?
Ans. Twitter के वर्ष 2019 में 321 million active users थे! लेकिन अब ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ गया है!

मुझे उम्मीद है की आपको 'twitter क्या है' इसका जवाब मिल गया होगा अब हम बढ़ते हैं अपने अगले टॉपिक की तरफ!


How to create a twitter account?- Twitter अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं की आप twitter में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं! twitter पर अकाउंट बनाना काफी आसान है!

twitter पर आप दो तरह से अपना अकाउंट बना सकते हैं एक आप गूगल में twitter.com सर्च करके direct वहाँ से बना सकते हैं और दूसरा आप playstore से twitter app डाउनलोड करके app पर अपना अकाउंट बना सकते हैं!

मैं यहां पर आपको twitter के वेबसाइट से अकाउंट बना के दिखा रहा हूँ! तो चलिए हर बार की तरह इस बार भी step-by-step twitter अकाउंट बनाना सीखते हैं!

Step 1: Twitter के वेबसाइट को open कीजिये!

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र जैसे क्रोम या मोज़िल्ला को open कीजिये और उस ब्राउज़र के url search या google search में लिखिए twitter.com और सर्च कीजिये!

जैसे ही आप twitter.com सर्च करेंगे आप twitter के website पर लैंड कर जाएंगे!

Step 2: Sign Up पर क्लिक कीजिये!

जैसे ही आप twitter के वेबसाइट पर जाएंगे आपको वहाँ पर दो options दिखाई देंगे 1. Sign Up  और 2.Log In तो आपको Sign Up पर क्लिक करना है!

Sign Up पर क्लिक करते ही "Create your account" का पेज खुल जाएगा जिसे आपको fill(भरना) करना होगा!

Step 3: सभी details सही-सही भरिए!

अब आपको यहां पर अपना Name,Phone Number या फिर "use email instead" पर क्लिक करके Email और फिर अपना जन्म तिथि सही-सही भरना है!

ये सब भर लेने के बाद आपको ऊपर दायीं(right) तरफ "Next" दिखाई देगा तो आपको Next पर क्लिक करना है!

next पर क्लिक करे ही एक नई पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा "customize your experience" और ऊपर में next होगा तो फिर आप next पर क्लिक कीजिये!

Step 4: Sign Up पर क्लिक कीजिये!

अब आपके द्वारा भरा गया नाम,ईमेल और आपका जन्म तिथि आ जाएगा और नीचे लिखा होगा Sign Up तो आप Sign Up पर क्लिक कर दीजिये!

Sign Up पर क्लिक करते ही आपके उस ईमेल पर एक verification कोड जाएगा तो आपको अपना वो ईमेल ओपन करना है और उस ईमेल पर आए verification कोड को enter कीजिये वहाँ पर जहां twitter अकाउंट बना रहे हैं!

फिर उसके बाद आप next पर क्लिक कीजिये!

Step 5: अपना पासवर्ड create कीजिये!

अब आपको अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाना है ध्यान रहे आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए और आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए! और आपको वो पासवर्ड याद रखना होगा!

example के लिए मैं यहाँ पर एक पासवर्ड दिखा देता हूँ की एक स्ट्रांग पासवर्ड कैसा होता है जिसे कोई हैक न कर सके 

password : &85in$corr58ect@

पासवर्ड डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

Next पर क्लिक करते ही आपका twitter account बन कर तैयार हो जाएगा! अब आपको अपना अकाउंट setup करना है 

इसके लिए आपको अपना profile pic डालना है अपना bio लिखना है अपना भाषा चुनना है अपनी interest चुनना है और फिर आपको दूसरे लोगो के अकाउंट को फॉलो करना है जिससे आप connected रहना चाहते हैं!

आप चाहे तो इनसब को "skip for now" पर क्लिक करके skip भी कर सकते हैं और बाद में सेट कर सकते हैं!

अब तो आपका twitter अकाउंट बन चुका है अब हम आपको बताते हैं की आपको twitter चलाना कैसे है और इसके लिए मैं यहां पर twitter में दिए गए सभी functions को explain करता हूँ!

How to use twitter?- Twitter कैसे चलाएं?

Twitter कैसे चलाये इस टॉपिक में हम आपको twitter के सारे functions को explain करके बताता हूँ जिससे आप twitter को आसानी से चलना सीख जाएंगे!

Home- दोस्तों जैसे ही हम twitter में login होते हैं हम twitter के होम पेज पर पहुँच जाते हैं जहां पर उन सभी लोगो के tweets,like,comment या retweet दिखाई देता है जिसे हमने फॉलो किया रहता है!

home पेज से ही हम कोई भी tweet कर सकते हैं अगर आपको कोई भी tweet करना है तो आपको home पेज पर दायीं तरफ नीचे देखना है वहां पर tweet करने का एक गोल icon बना होगा जिस पर + और पंख का निशान होगा!

तो उस icon पर क्लिक करके आप कोई भी tweet कर सकते हैं!

Search- जैसे ही आप home के बाद बायीं तरफ नीचे में दूसरे icon पर क्लिक करेंगे आप search function में चले जाएंगे जहां पर आप किसी व्यक्ति के id को सर्च करके उसे फॉलो कर सकते हैं!

और search box के नीचे कुछ दूसरी चीजें भी दिखाई देगी
जैसे :-
i.For you:- इसमें सभी तरह के News,tweets दिखाई देगा जैसे trending,news,politics,entertainment etc.

ii.Covid-19:- यहां पर क्लिक करके आप coronavirus से related सभी न्यूज़ और tweets देख सकते हैं!

What is twitter trending?
iii.Trending:- यहां पर क्लिक करके ये देख सकते हैं की twitter पर आखिर क्या trend चल रहा है! 

जब कोई व्यक्ति tweet करता है और अपने tweet में वो #tag यूज़ करता है और एक दिन में सबसे ज्यादा बार जो #tag tweet में उसे हुवा रहता है वही #tag पहले नंबर पर trending में रहता है!

जैसे अगर twitter पर #India एक दिन में सबसे ज्यादा बार tweet करते वक़्त use किया गया है तो अगर आप trending पर क्लिक करते हैं तो #India सबसे ऊपर में दिखाई देगा और जब आप #India पर क्लिक करेंगे तो वो सभी tweets दिखाई देगा जिसमे #India यूज़ किया गया है!

iv.News:- trending के बाद आता है न्यूज़ जहां पर क्लिक करके आप तरह तरह के न्यूज़ twitter पर देख सकते हैं!

v.Sports:- स्पोर्ट्स पर क्लिक करके आप खेलकूद से रिलेटेड न्यूज़ को देख सकते हैं!

vi.Fun:- यहां पर क्लिक करके आप हंसी मजाक वाली न्यूज़ देख सकते हैं!

vii.Entertainment:- यहां पर क्लिक करके आप entertainment से रिलेटेड न्यूज़ देख सकते हैं!

तो इतनी सारी चीजें देखने को मिलते हैं सिर्फ search function में अब हम twitter के अगले function की तरफ बढ़ते हैं!

Notifications- इसका icon search icon के दायीं तरफ रहता है! इस icon पर क्लिक करने पर all में सभी तरह के notifications दिखाई देगा जैसे आपको किसने फॉलो किया और आप जिसे फॉलो करते हैं उसने क्या tweet किया इतियादि!

और mention पर क्लिक करने पर दिखाई देगा के किसने आपको किसी tweet के कमेंट में mention किया!

Message:- इसका icon दायीं तरफ नीचे सबसे लास्ट में रहता है जहां पर क्लिक करके आप उसे पर्सनल मैसेज भेज सकते हैं जिसे आप फॉलो लारे हैं!

Account info:- twitter पर अपने अकाउंट का information जैसे followers,following,profile,logout इतियादि options को देखने के लिए आपको बायीं साइड ऊपर में जहां पर आपको आपका प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा वहाँ पर क्लिक करना है!

और दायीं तरफ कॉर्नर में जहां पर +और star का icon दिखाई देता है वहाँ क्लिक करके आप Latest Tweets और Content Preference देख सकते हैं!


What is twitter? How to use twitter?

दोस्तों मैंने यहां पर twitter के बारे में कई सारी जानकारी दी है जैसे twitter क्या है, twitter अकाउंट कैसे बनाये और twitter कैसे यूज़ करें!

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी! और अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा!





What is facebook? How to create a facebook account?- Facebook की पूरी जानकारी हिंदी में

What is facebook? How to create a facebook account?- Facebook की पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों izhartechno वेबसाइट में आपका स्वागत है!दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा फेसबुक में बारे में सभी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे What is facebook? और how to create a facebook account .मतलब फेसबुक क्या है?और फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं ?


What is facebook?


दोस्तों आज कल जितने भी लोगो के पास मोबाइल फ़ोन है और वो उसमे इंटरनेट यूज़ करता है तो वो फेसबुक भी जरूर यूज़ करता होगा मतलब आज कल लगभग सभी लोग फेसबुक से परिचित है 

लेकिन फिर भी अगर आप फेसबुक के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है! इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप फेसबुक के बारे में सभी चीज़े बड़ी आसानी से जान जाएंगे बस आपको सिर्फ एक काम करना पड़ेगा और ये के आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा!

तो दोस्तों आपका ज्यादा वक़्त न लेते हुए हम चलते हैं सीधे टॉपिक पर के फेसबुक क्या है और फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाएं?


What is facebook? फेसबुक क्या है?

दोस्तों फेसबुक अमरीका का और दुनिया का सबसे बड़ा Social Media और Social Networking Service  है जिसके सह-संस्थापक(Co-Founder) Mark zuckerberg हैं जिसने अपने सहपाठी Eduardo Saverin,Andrew McCollum  और Dustin Moskovitz के साथ मिल कर फेसबुक बनाया था!

फेसबुक को 4 फ़रवरी 2004 में लांच किया गया था ! फेसबुक की world wide alexa rank 4 है! शुरुआत में फेसबुक का नाम "facemash" था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर "The facebook" रखा गया और आखिरकार The facebook से the को हटा कर इसका नाम सिर्फ Facebook रखा गया!

फेसबुक एक बहुत ही अच्छा social media है जो दुनिया भर के लोगो को एक दूसरे से जोड़ता है! फेसबुक पर अकाउंट बना कर हम अपने जाने पहचाने लोगो के साथ एक दूसरे से कनेक्ट हो कर ऑनलाइन चैटिंग,फोटो,वीडियो शेयरिंग और अपनी प्रतिक्रिया तो भेज ही सकते हैं 

साथ ही साथ हम दुनिया के किसी भी देश के लोगो के साथ ऑनलाइन चैटिंग वीडियो शेयरिंग इतियादी कर सकते हैं और उनके संस्कृति से ऑनलाइन परिचित हो सकते हैं!

फेसबुक का उपयोग हम मनोरंजन के साथ-साथ अपने बिज़नेस को विश्वस्तर तक लाने के लिए भी कर सकते हैं!

कई लोग फेसबुक में अपना ग्रुप बना कर लोगो को कई सारी जानकारी भी पहुंचाता है जो लोगो के लिए काफी फायदेमंद होता है!

कई लोग फेसबुक पर अपना पेज बना कर लोकप्रियता भी हासिल करते हैं!

फेसबुक पर हम अपने फोटो को अपलोड करके like,comment और share भी हासिल करते हैं और किसी event पर लोगो की प्रतिक्रिया भी जानने का मौका मिलता है!

How to create a facebook account? फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की फेसबुक में आप अपना अकाउंट  कैसे बना सकते हैं! फेसबुक पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस आप कुछ ही steps को follow करके एक फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं!

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी:-
 1.आपका मोबाइल और उसमे इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए 
 2.आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प इनस्टॉल होना चाहिए
 3.आपके मोबाइल में एक एक्टिव सिम लगा होना चाहिए या फिर एक एक्टिव ईमेल(gmail id) होना चाहिए 


तो चलिए अब step-by-step बताते हैं की फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

Step 1: Facebook app open करें और create new account में जाऐं 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को open करे जैसे ही आप फेसबुक अप्प को open करेंगे वहाँ पर फेसबुक में login करने का पेज दिखेगा और नीचे green background में लिखा होगा "create new facebook account" तो आपको उस पर क्लिक करना है!

जैसे ही आप create new facebook account पर क्लिक करेंगे वहाँ पर एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा join facebook और नीचे next लिखा होगा तो आपको next पर क्लिक करना है!

next पर क्लिक करते ही कुछ permissions मांगेगा तो आपको सभी में allow करना है!

Step 2: अपना First और last नाम डालें 

अब एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम डालना है जहां पर लिखा होगा First name वहाँ पर आपको अपना पहला नाम डालना है जैसे अगर आपका पूरा नाम Izhar Ashraf है तो आपको वहाँ पर सिर्फ Izhar लिखना है!

और जहां पर last name लिखा होगा वहाँ पर आपको अपना आखिरी नाम डालना है जैसे अगर आपका नाम Izhar Ashraf है तो वहाँ पर आपको Ashraf लिखना है! फिर आपको next पर क्लिक करना है!

Step 3: अपना जन्म तिथि डालें 

अब आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा वहाँ पर तारिख-महीना-वर्ष दिया होगा उनमे से आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा और फिर next पर क्लिक करना होगा!


next पर क्लिक करते ही एक popup खुलेगा जिसमे लिखा होगा "confirm your birthday" और नीचे आपका date of birth लिखा होगा जिसे आपने चुना है तो अगर अपने अपना date of birth सही चुना है तो yes पर क्लिक कीजिये और अगर नहीं तो no पर क्लिक कीजिये और दुबारा सही से चुनिए!

Step 4: अपना gender चुनिए 

जन्म तिथि में जैसे ही आप yes पर क्लिक करेंगे वहाँ पर एक नई पेज खुलेगी जिसमे आपको अपना gender(लिंग)चुनना होगा तो आप अगर लड़की हैं तो female पर क्लिक करिए और अगर आप लड़का हैं तो male पर क्लिक कर दीजिए!

और अगर आप दोनों में से कोई भी नहीं चुनना कहते हैं तो आप custom पर क्लिक कीजिये और फिर Next पर क्लिक कर दीजिये!

Step 5: अपना मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी डालें

अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसमे एक otp जाएगा! आप चाहे तो जीमेल आईडी भी डाल सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे क्लिक करना है जहां पर लिखा होगा SignUp With Email Address.

मोबाइल नंबर या ईमेल डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!

Step 6: अपना पासवर्ड चुनें 

अब आपको यहां पर अपना पासवर्ड डालना है आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए इसके लिए आपको कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड रखना चाहिए जिसमे इंग्लिश के बड़े और छोटे अक्षर के साथ साथ कुछ special character भी शामिल हो!

example के लिए मैं यहां पर एक पासवर्ड दे रहा हूँ आपको इसी तरह इससे अलग पासवर्ड रखना है!

password : Ah23fr54@

पासवर्ड डालने के बाद आप next पर क्लिक करें!

Step 7: Sign Up पर क्लिक करें 

अब आपको SignUp बटन पर क्लिक करना है SignUp बटन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से बन कर रेडी हो जाएगा!

अब आपको फेसबुक में एक अच्छा फोटो अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाना है और नया दोस्त बनाना है जिसे आप बनाना चाहते हैं और नई पोस्ट,लाइक,कमेंट,चैटिंग इतियादी बड़ी आसानी से कर सकते हैं!


What is facebook? How to create a facebook account?

इस आर्टिकल में आपने जाना की फेसबुक क्या है और एक फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है!

मुझे उम्मीद है की आपको आर्टिकल में बताई गयी सभी चीजे आसानी से समझ में आ गयी होगी लेकिन फिर भी अगर आपको को doubt है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा!



What is paytm? How to create a paytm account?- Paytm (पेटीएम) के बारे में पूरी जानकारी

What is paytm? How to create a paytm account?- Paytm (पेटीएम) के बारे में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों izhartechno वेबसाइट में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको paytm के बारे में सारी जानकारी share करने जा रहा हूँ जैसे what is paytm (पेटीएम क्या है) और How to create a paytm account (पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं) इतियादि !


paytm क्या है



What is Paytm (पेटीएम क्या है)

Paytm एक e-wallet(electronic wallet) है, Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile है! Paytm के founder(जिसने paytm को बनाया था) श्री विजय शेखर शर्मा हैं !

Paytm को One97 Communication Limited ने अगस्त 2010 में एक Mobile reacharge website  के रूप में लांच किया था और आज यह एक payment bank बन गया है!

Paytm की परिभाषा आसान शब्दों में देखा जाय तो paytm एक मोबाइल अप्प है और यह प्रीपेड है मतलब paytm में हमें अकाउंट बनाने के बाद पहले उसमे पैसा डालना पढता है फिर बाद में हम उन पैसो का उपयोग मोबाइल रिचार्ज,बिल पेमेंट,ऑनलाइन शॉपिंग और कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते हैं!

Paytm,digital payment करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है! Paytm से हम किसी को पेमेंट कर सकते है साथ ही साथ हम पेमेंट प्राप्त भी कर सकते हैं,इसके अलावा हम पैसे को बैंक से paytm wallet में add कर सकते हैं और paytm से बैंक में भेज भी सकते हैं!

Paytm से हम अपने पैसे को FD(fixed deposit)भी करा सकते हैं,paytm से हम किसी को पैसा डोनेट भी कर सकते हैं!Paytm की वजह से ही हमें अपने जैब में पैसे रखने की कोई चिंता नहीं रहती है जिससे हमारा पैसा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है!

Paytm में हमें कई तरफ के cashback ऑफर मिलते हैं जिसमे हमें मोबाइल रिचार्ज या ऑनलाइन पेमेंट करते समय Promo code यूज़ करना होता है जिसके बाद cash back मिलता है!

Paytm में bheem upi की भी सुविधा दी गयी है जिसमे हम अपने डेबिट कार्ड को ऐड करके transaction(लेन-देन) करते हैं और cashback मिलता है!

इसे भी पढ़ें ↓

→ google account कैसे बनाएं

→ Gmail id password भूल जाने पर कैसे reset करें


→ Instagram account kaise banaye?


Kisi ki life ka Paytm bano, #paytmKaro


How to create a paytm account? Paytm अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं की paytm में आप भी अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं! Paytm में अकाउंट बना काफी आसान है!

paytm में अकाउंट बनाने के आपके मोबाइल में paytm app install होना चाहिए जिसे आप playstore से install कर सकते हैं और फिर आपके पास एक active मोबाइल नंबर होना चाहिए !

तो चलिए step-by-step बताते हैं की आप अपना paytm अकाउंट कैसे बना सकते हैं !

Step 1 : Paytm app ओपन कीजिये 

paytm अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले playstore से अपने मोबाइल में paytm app को install कीजिये और paytm app को ओपन कीजिये !

Step 2 : मोबाइल नंबर enter कीजिये 

जैसे ही आप paytm को ओपन करोगे तो paytm कुछ permissions मांगेगा तो आपको सभी में allow पर क्लिक करना है फिर एक पेज खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर में लिखा होगा "use paytm in english" तो आप वहाँ पर क्लिक करके अपनी भाषा चुन सकते हैं!

फिर नीचे लिखा होगा "Login or create a new account" और नीचे Enter mobile number लिखा होगा तो आपको Enter mobile number के नीचे अपना वो मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर आप अपना paytm अकाउंट बनाना चाहते हैं और फिर proceed securely पर क्लिक करना होगा!

Step 3 : OTP को enter कीजिये 

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp(one time password) मैसेज में जाएगा तो आपको वो otp भरना होगा !

Step 4 : Password enter कीजिए

अब otp के बाद आपको पासवर्ड डालना होगा आपको अपना पासवर्ड ध्यान से डालना है और आपका पासवर्ड strong होना चाहिए जो कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए!

आपको दो बॉक्स में एक ही पासवर्ड को डालना है और आप जिस पासवर्ड को डालेंगे वो पासवर्ड याद रखना है क्योंकि जब कभी आप अपने paytm अकाउंट में लोगआउट होने के बाद दुबारा लोगइन करोगे तो वहाँ पर पासवर्ड माँगा जाएगा !

तो इस तरह से आपका paytm अकाउंट बन जाएगा, paytm अकाउंट बनाने के बाद आपको kyc complete करना होगा तभी आप paytm के सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे!

इसे भी पढ़ें बिना अकाउंट के debit card कैसे बनाएं?

Paytm KYC कैसे करें ?

दोस्तों paytm में kyc दो तरह का होता है एक mini kyc और दूसरा full kyc!

mini kyc आप आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड इतियादी से कर सकते हैं, kyc करने पर आप एक दिन में सिर्फ 10000 तक के ही transaction कर सकते हैं और आपको कोई भी cashback का ऑफर नहीं मिलेगा और भी बहुत सारे limitation हैं mini kyc के इसलिए बेहतर होगा की आप full kyc करें!

full kyc करने के लिए आपको नजदीकी paytm एजेंट के पास जाना होगा जो paytm kyc करता हो बहुत जगह प्रज्ञा केंद्र में भी kyc किया जाता है तो आप वहाँ भी जा सकते हैं!

इसके अलावा आप अपने paytm में लॉगिन करके ओपन करेंगे तो एक जगह लिखा होगा Nearby kyc point तो इस पर क्लिक करेंगे तो आपके आस पास जो भी kyc center होगा उस shop का नाम दिखाई देगा तो आप वहां पर जा कर kyc करा पाएंगे !

paytm का kyc पूरा हो जाने के बाद आप paytm के सभी सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकेंगे!

What is paytm? How to create a paytm account?

तो इस आर्टिकल में आपने सीखा paytm क्या है और paytm अकाउंट कैसे बनाएं साथ ही साथ एक बोनस टॉपिक paytm kyc के बारे में !
मुझे उम्मीद है की आपको सबकुछ आसानी से समझ में आ गया होगा अगर नहीं तो क्या समझ में नहीं आया है वो मुझे कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा और हाँ इसका url आप अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि वो भी अपना paytm अकाउंट बना सीख सके!







How to hide whatsapp dp?Whatsapp dp hide कैसे करें?

How to hide whatsapp dp?Whatsapp dp hide कैसे करें?

हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग Izhartechno में आपका स्वागत है, दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने Whatsapp dp hide कैसे करें? How to hide whatsapp dp?


whatsapp profile pic


जैसा की आप सभी को मालूम है की आज कल लगभग हर इंटरनेट यूजर Whatsapp का यूज़ करते हैं , बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी लोग जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज़ करना जानते हैं वो सभी whatsapp का यूज़ करते हैं !

क्योंकि whatsapp एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ऑनलाइन संपर्क करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है !
whatsapp में हम dp जिसे हम प्रोफाइल फोटो भी कहते हैं उसे हम लगाते हैं ताकि हमारे जितने भी दोस्त या जान-पहचान है वो हमारे फोटो देख कर तुरंत पहचान ले और कोई भी मैसेज भेजना हो वो भेजे !

लेकिन कई बार हमारा whatsapp नंबर किसी अनजान व्यक्ति के पास भी चला जाता है तो ऐसे में हम सोचते हैं की वो अनजान व्यक्ति हमारे whatsapp के profile picture को न देख सके जिससे हमारी identity उस अनजान व्यक्ति तक न पहुंचे !

इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको whatsapp की एक ऐसी सेटिंग बताऊंगा जिससे आप अपने whatsapp के dp को hide कर सकते हैं जिससे आपका dp आपके जितने भी contacts हैं वो तो देख पाएंगे लेकिन वो अनजान व्यक्ति जिसके पास आपका whatsapp नंबर है वो आपके dp को नहीं देख पाएगा !

तो चलिए जल्दी शुरू करते हैं वो तरीका बताना जिससे आप अपना whatsapp dp hide कर सकते हैं !

इसे भी पढ़ें↓

→ contact number save kiye bina whatsapp par message kaise bheje


whatsapp dp hide setting 

तो चलिए whatsapp dp को hide करने की settings को step-by-step बताते हैं !

Step 1 : whatsapp में setting में जाइए 

दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को ओपन कीजिये और whatsapp में दायीं तरफ ऊपर में 3 डॉट पर क्लिक कीजिये और नीचे setting पर क्लिक कीजिये और setting में चले जाइये !
whatsapp setting


Step 2 : Account पर क्लिक करके privacy में जाइए 

अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे Accounts लिखा मिलेगा तो आप Account पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपको privacy दिखाई देगा तो आप privacy पर क्लिक कर दीजिए जिससे आप privacy में चले जाएंगे !


whatsapp privacy


Step 3 : Profile photo पर क्लिक कीजिये 

अब privacy में आपको lastseen के नीचे दिखेगा profile photo तो आपको profile photo पर क्लिक करना है जिससे वहाँ पर आपको 3 options दिखाई देगा 1.Everyone , 2.My contacts , 3.Nobody 


whatsapp profile photo

तो अगर यहां पर आप Everyone पर क्लिक करते हैं तो आपका dp सभी लोग देख लेगा जिसके पास भी आपका नंबर है मतलब अनजान व्यक्ति भी जिसके पास आपका नंबर है !

और अगर आप My contacts पर क्लिक करते हैं तो आपका dp सिर्फ वही लोग देख पाएगा जिस-जिस  का नंबर आपके contacts में save है मतलब वो अनजान व्यक्ति नहीं देख पाएगा क्योंकि उसका नंबर आपके contacts में save नहीं है !

लेकिन अगर आप Nobody पर क्लिक कर देते हैं तो आपका dp न ही आपके contacts देख पाएंगे और न ही कोई अनजान जिसके पास आपका नंबर है, सिर्फ आप खुद अपना dp देख पाएंगे 

whatsapp pic

How to hide whatsapp dp?Whatsapp dp hide कैसे करें?

तो इस प्रकार से आप अपने whatsapp के dp को hide कर सकते हैं ! मुझे उम्मीद है कि आपको सबकुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा !

अगर इस आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपको कोई दिक्कत आ रहा है इस टॉपिक से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट कीजिये मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरे आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपका कोई confusion अभी भी बाकी रहे !
Gmail id कैसे बनाएं ?Google Account कैसे बनाएं?-How to create a gmail account

Gmail id कैसे बनाएं ?Google Account कैसे बनाएं?-How to create a gmail account

दोस्तों आज कल gmail account या कहे तो google account कितना जरूरी हो गया है ये आप सभी को मालूम ही होगा! इसीलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि gmail id कैसे बनाएं? या कहे तो google account कैसे बनाएं ? Gmail id और google अकाउंट दोनों एक ही होता है !


gmail id कैसे बनाएं ये जानने से पहले हम कुछ महत्त्वपूर्ण सवालो के जवाब जान लेते है !


how to create a gmail account



Gmail id क्या है?-What is gmail id ?



Gmail एक जगह से दूसरे जगह इंटरनेट से सन्देश भेजने का google की एक फ्री service है gmail को google की टीम ने 1 अप्रैल 2004 को लांच किया था ! Gmail पर हम जो account बनाते हैं वही हमारा gmail id होता है! Gmail id से हम एक दूसरे को message,photo,pdf,video इत्यादि आसानी से भेज सकते हैं!


इसे भी पढ़ें ↓


→ Gmail id का पासवर्ड भूल जाने पर दुबारा कैसे सेट करें ?


→ Gmail id का पासवर्ड चेंज कैसे करें ?


→ Instagram account कैसे बनाएं?


Gmail id क्यों बनाना चाहिए ?


जैसा कि आप लोगो को मालूम है आज कल डिजिटल जमाना है और एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए gmail का ही प्रयोग होने लगा है,आज कल आधार कार्ड,पैन कार्ड और भी कई सारे फॉर्म अप्लाई करने पर gmail id माँगा जाने लगा है!


इसके अलावा स्मार्ट फ़ोन में google के कई सारे apps जैसे youtube,playstore,google chrome और बहुत सारे दूसरे apps पर लॉगिन करने के लिए gmail माँगा जाता है इसीलिए gmail id बनाना हमारे लिए जरुरी है!


तो चलिए अब हम आपको gmail id बनाने का तरीका बताते हैं !



Gmail id कैसे बनाएं ?Google Account कैसे बनाएं?

दोस्तों gmail id बनाना बहुत ही आसान है बस आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कुछ ही steps को फॉलो करके gmail id बना सकते हैं!

तो चलिए उन सभी steps को एक एक करके बताते हैं !

Step 1 .accounts.google.com सर्च करे या gmail ओपन करें 

अगर आप लैपटॉप पर gmail बना रहे हैं तो फिर आपको किसी भी ब्राउज़र में accounts.google.com लिख कर search करना होगा जिससे आप gmail बनाने वाले page पर चले जाएंगे!

 और अगर आप मोबाइल से gmail id बना रहे हैं तो फिर आप मोबाइल में gmail app को ओपन कीजिए और फिर ऊपर में बांयी तरफ 3 डॉट पर क्लिक कीजिये और नीचे सेटिंग पर क्लिक कीजिये और फिर नीचे add account पर क्लीक कीजिये और google पर क्लिक कर दीजिये, इस प्रकार आप gmail बनाने वाले पेज पर चले जाएंगे !

Step 2 .Create account पर क्लिक करें 

अब लैपटॉप या मोबाइल में 1st step को फॉलो करने के बाद जो पेज खुलेगा वहाँ से आप gmail id को आसानी से बना सकते हैं तो आपको उस पेज पर एक जगह लिखा मिलेगा "Create new account "


 तो आपको वहाँ पर क्लिक करना होगा अगर आप मोबाइल में बना रहे हैं तो create account पर क्लिक करने पर आपको for myself और for business दो option मिलेगा तो आप खुद के लिए बना रहे हैं तो for myself पर क्लिक कीजिये यदि नहीं तो for business पर क्लिक कीजिये !

how to create a gmail account


Step 3 .Personal details भरें 


अब एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना personal details भरना होगा जैसे Name,Date of Birth,Gender इत्यादि तो आपको सभी चीजे सही सही भर देना है !




नोट : अगर आप लैपटॉप/कंप्यूटर पर बना रहे हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर  भी भरना होगा जिसमे एक otp जाएगा ,और gmail id खुद से एक बॉक्स में भरना होगा जो gmail id आप रखना चाहते हैं जैसे izhartechnoOfficial@gmail.com लेकिन वहाँ पर आपको @gmail.com नहीं लिखना है वो by default लिखा रहता है !


Step 4 .अपना gmail address चुनें 


सभी details भरने के बाद मोबाइल पर आपको आपका gmail address suggest किया जाएगा तो आप उनमे से अपना gmail चुन सकते हैं या फिर Create own gmail address पर क्लिक करके अपने से कोई दूसरा gmail address का नाम रख सकते हैं 


लेकिन ध्यान रहे आपका gmail का नाम unique होना चाहिए जो कोई और के पास पहले से ही न हो क्योंकि google एक ही नाम का gmail id दो लोगो को नहीं देता है 




Step 5 .password enter कीजिए 


अब आपको दो बॉक्स में एक ही password डालना है और वो password आपको याद रखना है!


आपका password कम से कम 8 character यानि 8 अक्षर का होना चाहिए और strong होना चाहिए इसके लिए आपको अपने password में small letter,capital letter,numbers और special character जैसे @,$,# इत्यादि को भी शामिल करना है!


उदहारण के लिए नीचे एक password  दिया गया है :

Iz4Ra50$A500@



अब आपको next पर क्लिक करना है फिर term & conditions को agree करना है तो इस प्रकार से आपका gmail id successfully बन जाएगा 

Gmail id कैसे बनाएं ?

तो मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर के आर्टिकल पढ़ कर gmail id बनाना सीख गए होंगे , इस आर्टिकल से आप मोबाइल में gmail id तो आसानी से बना सकते हैं और PC पर भी सभी details को सही सही भर के आसानी से बना लेंगे !

अगर आप Gmail id बनाना वीडियो के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो नीचे के दिए गए वीडियो को देख करे आप मोबाइल पर Gmail id आसानी से बना सकते हैं !




अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो इस ब्लॉग को और हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe करना बिलकुल न भूलें और अगर आपको कोई सवाल पूछना है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो आप कमेंट कीजिये मैं आपका उत्तर देने की पूरी कोशिश करूँगा !