Showing posts with label Blogging. Show all posts
Showing posts with label Blogging. Show all posts
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?:दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं!

क्योंकि इस आर्टिकल में हम उन सभी पॉपुलर तरीका शेयर करने वाला जा रहा हूँ जिसका यूज़ करके ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है!

दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसा कामना शुरू करने से पहले आपको किन किन चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए वो नीचे दिया गया है उसे आप  एक बार जरूर पढ़ लें और अगर आप पहले से ही जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है!

इसे भी पढ़ें👉 
ब्लॉगिंग क्या होता है?What is blogging?
→ब्लॉग कैसे बनाए?how to create a blog?  


तो चलिए हम आपका ज्यादा समय न लेते हुवे सीधे टॉपिक पर आते हैं के ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए इतियादी!


How to earn money from blogging?



तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं के ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए क्या क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें:-

1 . आपके पास एक gmail id होना चाहिए!
2 . आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए!
3 . आपके ब्लॉग में अच्छा-खासा ट्रैफिक होना चाहिए 
     अच्छा खासा मतलब रोजाना का 3000-5000 views आपके ब्लॉग पर आना चाहिए!

*ट्रैफिक(traffic):-ट्रैफिक मतलब आपके वेबसाइट पर views आना चाहिए!

चलिए अब हम आपको बताते हैं की किन-किन स्रोतों से ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है और कैसे?


ब्लॉग से किन-किन स्रोतों से पैसा कमाया जा सकता है?

अगर आपका ब्लॉग एक बार रैंक हो गया तो आप कई तरह से ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं लेकिन उनमे से जो सबसे पॉपुलर तरीका है और जिन स्रोतों से अधिकतर ब्लॉगर कमाते हैं वो नीचे दिया गया है:-

1. गूगल एडसेंस (Google Adsense)

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

3. स्पोंसर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

4. प्रोडक्ट बेचना (product selling) 

और भी कई सारे तरीके हैं जो उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है!
तो चलिए हम ऊपर के सभी स्रोतों से पैसा कैसे कमाया जा सकता है उन सभी को डिटेल्स में जान लेते हैं!

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?How to earn money from blogging?

1.गूगल एडसेंस(Google AdSense):- गूगल एडसेंस ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है और अधिकतर ब्लॉगर इसी तरीके से पैसा कमाते हैं!

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक approved गूगल एडसेंस अकाउंट होना चाहिए!

गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना उतना आसान तो नहीं है लेकिन एक बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाने पर आप गूगल के advertisement को अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं!

और जब भी कोई विज़िटर आपके ब्लॉग को विजिट करेगा तो वो आपके ब्लॉग पर advertisement देखेगा और जब वो उस advertisement पर क्लिक करेगा तो उसी के आपको पैसे मिलेगा जो आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में जमा होगा!

और जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100$ हो जाएगा तो वो पैसा इंडियन रूपीस में कन्वर्ट हो कर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा जिसे आप जब चाहे तब निकल सकते हैं!

2.Affiliate Marketing:- ब्लॉग से पैसा कमाने का दूसरा सबसे बड़ा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग का! गूगल एडसेंस के बाद अधिकतर ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसा कमाता है और कई ब्लॉगर तो गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों से पैसा कमाते हैं!

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले amazon,flipkart या कोई दूसरा e-commerce site जो affiliate program को accept करता हो वहां पर आपको signup करना होगा और अपनी ब्लॉग को review के लिए देना होगा!

और जब आपका ब्लॉग approve हो जाएगा तो आप affiliate ads को अपनी ब्लॉग पर लगा लगा सकते हैं!

और जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आएगा तो वो affiliate ads को आपके साइट पर देखेगा और जब भी कोई visitor आपके affiliate ads पर क्लिक करेगा तो वो उस साइट पर चला जाएगा जिस साइट का affiliate ads आपके ब्लॉग पर लगा हुआ है!

और जब वो व्यक्ति उस ads से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले में आपको commission मिलेगा जो आपके एफिलिएट अकाउंट में ऐड होगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके कभी भी निकाल सकते हैं!

और जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर affiliate ads पर सिर्फ क्लिक करता है और कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदता है तो आपको कुछ भी कमीशन नहीं मिलेगा!

Affiliate ads* :-Affiliate Ads में किसी प्रोडक्ट का advertisement होता है!

3.Sponsored Post:- ब्लॉग से पैसा कमाने का तीसरा सबसे पॉपुलर तरीका है sponsored post लिखने का! sponsored post अपने ब्लॉग पर लिख कर लोग काफी पैसा कमा लेते हैं!

जब आपका ब्लॉग फेमस होने लगता है और आपके ब्लॉग में अच्छे-खासे visitor आने लगते हैं तो कुछ लोग आपको contact करते हैं और वो आपको अपने ब्लॉग पर वो अपने लिए आपके ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिखने के लिए कहता है!

तो अगर आप उसके लिए अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखते है तो आप उससे जितने पैसे की बात करते हैं वो आपको उस आर्टिकल के लिए उतने पैसे देता है!

कुछ ब्लॉगर adsense,affiliate marketing और sponsored post तीनो तरीका से अपने ब्लॉग से पैसे कमाता है!

4.Product Selling:- अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का चौथा सबसे बड़ा तरीका है खुद के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर बेचना! अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहते हैं और बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो वो आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं!

खुद के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर बेचने के लिए आप उस प्रोडक्ट के ऊपर एक आर्टिकल लिख सकते हैं और बेच सकते हैं इसके अलावा आप उस प्रोडक्ट के लिए एक advertisement बना सकते हैं!

और वो advertisement अपने ब्लॉग पर लगा कर ऑनलाइन बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं!


ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?

तो ये था ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका! मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से ये तो समझ में आ गया होगा के ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं या अंग्रेजी में कहे तो How to earn money from blogging.

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट करिए मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा! और ऐसे ही ब्लॉगिंग से रिलेटेड आर्टिकल के लिए मेरे ब्लॉग को subscribe कीजिये!
What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की ब्लॉगिंग क्या है?-What is blogging? उससे पहले मैंने एक आर्टिकल लिखा है की how to create a website(blog) अगर आप वो आर्टिकल नहीं पढ़े हैं और नहीं जानते हैं की एक वेबसाइट(ब्लॉग) क्या है तो आप इस पर क्लिक करके जान सकते हैं 👉 वेबसाइट(ब्लॉग)कैसे बनाएं ?

तो चलिए हम आपका ज्यादा समय न लेते हुवे सीधे टॉपिक पर आते हैं और बताते हैं की ब्लॉगिंग क्या होता है-what is blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग से पहले ये जानना जरूरी है की आखिर ब्लॉग क्या है तो हम वो सबसे पहले जान लेते हैं!


Blogging kya hota hai?




ब्लॉग क्या है?What is blog in hindi?


जब भी हम गूगल में कोई query सर्च करते हैं तो उसके नीचे कई सारे रिजल्ट आते हैं जो की एक ब्लॉग का ही होता है और जैसे ही हम उस रिजल्ट पर क्लिक करते है हम उस ब्लॉग पर चले जाते हैं!

ब्लॉग पर कई सारे आर्टिकल होते हैं और ब्लॉग में लगातार आर्टिकल्स डाले जाते हैं!और ब्लॉग से ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं!


What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?


दोस्तों आपने जाना के ब्लॉग क्या होता है! अब हम जानेंगे की ब्लॉगिंग क्या होता है what is blogging?
आसान भाषा में अगर कहे तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना! मतलब ब्लॉगिंग वह कार्य है जिसमे अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप उस पर लगातार आर्टिकल लिखते हैं! और जो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखता है उसे ब्लॉगर(blogger) कहा जाता है!

ब्लॉगिंग कई प्रकार के होते हैं जैसे:- Professional blogging,Personal blogging,Event blogging और Permanent blogging इतियादी! तो चलिए अब हम इन सबको डिटेल्स में जानते हैं!

Professional blogging क्या है?

Professional blogging उस ब्लॉगिंग को कहा जाता है जिसमे ब्लॉगर एक systematic Plan और Strategy बना कर ब्लॉगिंग करना शुरू करता है! 

जिस प्रकार किसी business के करने के लिए एक systematic planing की जरूरत होती है उसी प्रकार professional blogging में भी एक plan की आवश्यकता होती है!

जो व्यक्ति Professional blogging करता है उसे एक professional blogger कहा जाता है एक professional blogger का मुख्य काम blogging ही होता है और वो ब्लॉगिंग से कई सारे पैसे भी कमाते हैं!

Personal blogging क्या है?

Personal blogging एक ऐसा ब्लॉगिंग होता है जिसमे ब्लॉगर कोई Plan बना कर ब्लॉगिंग नहीं करता है बल्कि ब्लॉगिंग उसकी रूचि होती है इसलिए वो अपनी रूचि दूसरे के साथ शेयर करने के लिए ब्लॉगिंग करता है!

Personal blogging में ब्लॉगर ब्लॉगिंग के प्रति उतना सीरियस नहीं होते हैं जितना के एक professional blogger होता है!

Event blogging क्या है?

Event blogging नाम से ही पता चल रहा है की किसी इवेंट पर ब्लॉगिंग करना! इसलिए हम कह सकते हैं की किसी इवेंट के ऊपर ब्लॉगिंग करना इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है!

किसी इवेंट का मतलब हम कोई त्यौहार या कोई ख़ास दिन को ले सकते हैं जैसे स्वतंत्र दिवस,गणतंत्र दिवस,ईद,होली,रक्षाबंधन इतियादी के ऊपर आर्टिकल लिखना इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है!

इवेंट ब्लॉगिंग में लोग कम समय में ही थोड़ा बहुत कमा लेता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं कमाता है!

Permanent blogging क्या है?

Permanent blogging नाम से ही पता चल रहा है हमेशा ब्लॉगिंग करना! इसलिए हम कह सकते हैं की ऐसा ब्लॉगिंग जो हमेशा के लिए किया जाता है "Permanent blogging" कहा जाता है!

Permanent blogging Professional blogging से मिलता जुलता है! Permanent blogging में इवेंट ब्लॉगिंग की अपेक्षा ज्यादा समय लगता है और ज्यादा मेहनत लगता है earning करने में लेकिन इससे लगातार पैसा मिलते रहता है!

मुझे उम्मीद है की आपको चारों चीजें समझ में आ गयी है अब हम आपको बताते हैं की ब्लॉगिंग के फायदे क्या हैं?

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं?What is benefits of blogging?

दोस्तों ब्लॉगिंग करने के कई सारे फायदे हैं blogger और viewers दोनों को जो की नीचे दिया हुआ है:-

1.Knowledge(ज्ञान)बढ़ता है:- दोस्तों ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है के ब्लॉगिंग करने से ज्ञान बहुत मिलता है क्योंकि ब्लॉगिंग में जब हम कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उस पर पहले research करते हैं और उसके बारे में अच्छे तरह से जान लेते है और फिर दूसरों को शेयर करते हैं!

2.Money(पैसा) बनता है:- दोस्तों ब्लॉगिंग करने का दूसरा सबसे बड़ा फ़ायदा यह है के ब्लॉगिंग करने पर हमें ज्ञान के साथ साथ पैसा भी मिलता है और प्रोफेशनल ब्लॉगर तो अपने ब्लॉग से महीना के लाखो तक कमा लेते है लेकिन उतना कमाने के पीछे ब्लॉग पर उसका कई साल का मेहनत भी लगा होता है!

3.Fan Followers बढ़ता है:- ब्लॉगिंग करने पर हमारे followers भी बढ़ते हैं क्योंकि जब हम अच्छे आर्टिकल लिखते हैं और viewers को हमारा आर्टिकल अच्छा लगता है तो वो हमारे ब्लॉग पर बार बार आते है और हमें फॉलो कर लेते हैं!

4.Writing skill बढ़ती है:- ब्लॉगिंग करने पर हमें कई लम्बी लम्बी आर्टिकल्स लिखना पड़ता है इसी वजह से हमारी writing skill और typing speed भी सुधर जाती है!

5.Confidence बढ़ता है:- ब्लॉगिंग करने पर हम जो भी लिखते हैं वो पूरा कॉन्फिडेंस से लिखते हैं इससे हमारा कॉन्फिडेंस पढता है!

6.Discipline में रहते हैं:- ब्लॉगिंग करने पर आप discipline में रहते हैं क्योंकि इससे हम सभी काम सही टाइम पर करते हैं!

7.Time को value देते हैं:- ब्लॉगिंग करने पर हम टाइम को ज्यादा वैल्यू देते हैं क्योकि हमें ब्लॉगिंग के बाद दूसरे भी काम करना पड़ता है इसलिए हम टाइम को फालतू काम में बर्बाद नहीं करते हैं!

8.Free service है:- ब्लॉगिंग एक फ्री सर्विस है इसके लिए हैं कोई पैसा देने की जरूरत नहीं होती है बल्कि ब्लॉगिंग करके हम पैसा कमाते हैं!

9.खुश रहते हैं:-ब्लॉगिंग करने पर हम खुश रहते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग हम अपने ख़ुशी से करते हैं!

10.खुद का boss रहते हैं:-ब्लॉगिंग हम अपने मन मुताबिक करते हैं हमें कोई दूसरा व्यक्ति आर्डर नहीं दे सकता इसलिए ब्लॉगिंग में हम खुद का boss रहते हैं हमें किसी दूसरे boss के अंडर काम करने का नहीं रहता है!

ये थे ब्लॉगिंग करने के दस फायदे! ब्लॉगिंग करने के और भी कई सारे फायदे हैं जिसे मैं यहां पर एक-एक करके नहीं बता सकता वरना ये आर्टिकल बहुत लम्बा हो जाएगा!

तो अगर आप भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो स्टार्ट कीजिये आपको मेरी ब्लॉग Izhartechno से इसी तरह ब्लॉगिंग से रिलेटेड और भी आर्टिकल आपको मिलती रहेगी! 

तो अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट कीजिये और अगर नहीं जानते हैं की ब्लॉग कैसे बनाया जाता है तो आप यहां पर क्लिक कीजिये👉How to create a blog free? 


What is blogging in hindi?ब्लॉग्गिंग क्या है?

तो इस आर्टिकल में आपने सीखा के ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं! मुझे उम्मीद है की आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा!

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई फि confusion है तो आप मुझे कमेंट करे मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा और आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड क्या जानकारी कहते हैं वो भी हमें बताए मैं उस पर एक आर्टिकल के जरिये आपको सब कुछ समझा दूंगा